ताईक्वांडों प्रतियोगिता में लाडवा लोटस फिटनेस प्वाइंट के खिलाडियों ने रनर अप ट्रॉफी पर किया कब्जा

0
11

लाडवा  (नरेश गर्ग): लाडवा लोटस फिटनेस प्वाइंट के खिलाडियों ने कुरुक्षेत्र में आयोजित हुई ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें लाडवा लोटस फिटनेस प्वाइंट के खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में रनर अप ट्रॉफी पर कब्जा किया।
ताइक्वांडो कोच करनजीत ने बताया कि ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 16 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें से 6 खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक, 6 रजत पदक, 3 कांस्य पदक जीत कर ताइक्वांडो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लाडवा का नाम रोशन किया। उन्होंने बताया कि उनकी देखरेख में जो यह बच्चे नियमित ताइक्वांडो का अभ्यास करते हैं। उन्होंने बताया कि यह जीत केवल हमारे सेंटर की जीत नहीं, यह जीत लाडवा की जीत है। यह सभी बच्चे कड़ी मेहनत से अभ्यास करते हैं जिसका  परिणाम यह मिला है।  उन्होंने बताया कि बच्चों के पदक जीतने पर बच्चों के माता-पिता और खिलाड़ियों में बहुत सी उत्साह है। जीतने वाले खिलाड़ियों में आदित्य, हर्षद ,करण शर्मा, तुषार और खुशी बच्चे थे।