नशे से दूर रहकर हिट और फिट रह सकते है खिलाड़ी : प्रो. राजबीर

0
9

शाहाबाद मारकंडा, 17 जून (सुरजीत विनायक): शनिवार को गांव अजरावर में चल रहे क्रिकेट टूर्नामैंट में मारकण्डेय स्पोर्टस क्लब के प्रधान प्रो. राजबीर सिंह ने खिलाडिय़ों का परिचय लेते हुए कहा कि नशे से दूर रहकर खिलाड़ी लंबे समय तक हिट और फिट रह सकता है। उन्होंने कहा कि मारकण्डेय स्पोर्टस क्लब का यही उद्देश्य है कि खिलाडिय़ों, ग्रामीणों और विद्यार्थियों के साथ मिलकर शाहाबाद को नशा मुक्त किया जाए। जिसके चलते ही मारकण्डेय स्पोर्टस क्लब के बैनर तले बड़े स्तर पर नशा जागरूकता रैली निकाली जाएगी जिसके लिए तैयारियां अंतिम चरण पर हैं। प्रो. राजबीर सिंह ने टूर्नामैंट में पहुंचें खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ाया और हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। वहीं टूर्नामैंट के आयोजक कुलदीप भारद्वाज ने मुख्यातिथि प्रो. राजबीर का अभिवादन किया। कुलदीप भारद्वाज ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 32 टीमें भाग ले रही हैं और प्रतिदिन 15 ओवर के तीन मैच खेले जा रहे हैं। शनिवार को क्वाटर फाईनल मुकाबला सरायंसुखी व बिजड़पुर के बीच में हुआ। जिसे सरायंसुखी की टीम ने 30 रनों से जीत लिया और मैन ऑफ दी मैच विकास को चुना गया। जिसे प्रो. राजबीर सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। कुलदीप ने बताया कि सरायंसुखी की टीम ने 15 ओवर में 3 विकेट खोकर 135 रन बनाए जबकि बिजड़पुर की टीम ने 7 विकेट खोकर 105 रन बनाए। उन्होंने बताया कि फाईनल मुकाबला 19 जून को खेला जाएगा। इस अवसर पर विकास कुमार, सुभाष व मोहन आदि मौजूद थे।