सभी के सहयोग से प्लास्टिक प्रदूषण को पूरे देश से मुक्त किया जा सकता है : सोहनलाल

0
26

आर्दश स्कूल बरगट में बच्चों ने ग्रामीणों को किया प्लास्टिक प्रदूषण के प्रति जागरूक
बाबैन(रवि कुमार): आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरगट जट्टान में सीबीएसई से संबद्ध बीट प्लास्टिक प्रदूषण गतिविधि का आयोजन किया गया। इस गतिविधि का आयोजन कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए किया गया। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने बीट प्लास्टिक प्रदूषण विषय पर निबंध लिखना था। इस गतिविधि में 50 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। गतिविधि को लेकर बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। स्कूल के प्रधानाचार्य रोबिन कुमार ने बताया कि स्कूल में सीबीएससी की तरफ  से इस गतिविधि का आयोजन करवाने का उद्देश्य बच्चों को प्लास्टिक प्रदूषण के प्रति जागरूक करना है। भारत सरकार की तरफ  से सिंगल प्लास्टिक मुक्त भारत का अभियान भी चलाया जा रहा है । राष्ट्रीय स्तर पर अभियान के संचालन का मूल उद्देश्य देश के सभी नागरिकों, शहरी या ग्रामीण सभी क्षेत्रों में प्लास्टिक प्रदूषण के प्रति लोगों में जागरूकता को बढ़ाना है। स्कूल के प्रबंधक सोहन लाल सैनी ने बच्चों की इस गतिविधि को सराहा और कहा कि कचरे का निपटान एक गंभीर चिंता का विषय है। सिंगल यूज प्लास्टिक का एकीकरण व पृथक्कीरण की योजना आदि बिंदुओं को ध्यान में रखकर हम गंदगी मुक्त भारत का निर्माण करके हम सभी स्वस्थ और सभी भी प्रकार के संक्रमण से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से प्लास्टिक प्रदूषण को पूरे देश से मुक्त किया जा सकता है।