सरकार द्वारा बनाई गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का किया विरोध, फूंका पुतला

0
36

करनाल ||  सिख समाज के लोगों ने सड़कों पर उतकर प्रदर्शन किया। उन्होंने जिला सचिवालय के बाहर सरकार व कमेटी का पुतला भी फूंका। बता दें कि सरकार द्वारा हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का गठन किया है। जिसके को लेकर सिख समाज के लोगों में काफी रोष है।

प्रदर्शन में शामिल समाज के लोगों का कहना है कि सरकार ने जो कमेटी बनाई है उसमें RSS और सरकार के ही लोग हैं। कुरुक्षेत्र में जब हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कब्जा लेने का प्रयास किया तो वहां पर लड़ाई हो गई थी, जिस बात का विरोध भी सिख समाज के लोगों की तरफ से किया गया।समाज के लोगों ने कहा कि जो हरियाणा सिख गुरुद्वारा कमेटी बनाई गई है, उसमें सरकार के ही लोग हैं। वह सरकार के लिए ही काम करेंगे। हम चाहते हैं कि हरियाणा को अगर नई कमेटी बनाने के लिए परमिशन मिली है तो उसका चुनाव होना चाहिए, न कि सरकार अपने ही लोगों को प्रधान और कमेटी का सदस्य बना दे।

इस दौरान प्रदर्शन कर समाज के लोगों ने जिला सचिवालय के बाहर सरकार का सरकार व कमेटी का पुतला फूंका। जिसके बाद उन्होंने सरकार के नाम प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा। उनकी मांग है कि इस कमेटी को सरकार जल्द से जल्द रद करके, एक नई कमेटी चुनाव के माध्यम से बनाई जाए जो हरियाणा के ऐतिहासिक गुरुद्वारों की देख रेख करे और उनकी देखभाल करे।