
लाडवा (नरेश गर्ग): इनेलो छात्र संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व उत्तरी हरियाणा के प्रभारी प्रदमन सिंह चहल अपने पैतृक गाँव भूतमाजरा में ग्रामीणों से मिलने के दौरान बैठक में संबोधित कर रहे थे।
चहल ने कहा की मौजूदा शासनकाल से आज प्रदेश का प्रत्येक वर्ग दुखी व परेशान है । किसानों को समय पर खाद नहीं मिलता, मुआवज़ा नहीं मिलता, युवा बेरोज़गार हैं, महिलाएँ ख़ुद को असुरक्षित महसूस करती हैं, दलित व पिछड़ों का शोषण हो रहा है, दुकानदार परेशान है, कारख़ाने दार परेशान है कुल मिलाकर आज हर वर्ग अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहा है । इस शासन से छुटकारा पाने का केवल एक ही विकल्प है वो है इनेलो। यह सरकार युवाओं के लिए रोज़गार के साधन उपलब्ध कराने में नाकाम रही है। ओमप्रकाश चौटाला जब हरियाणा के मुख्यमंत्री थे तो रोज़गार में हरियाणा अव्वल था क्योंकि उनकी नीतियाँ ऐसी थी की रोज़गार जिला लेवल पर विभाजित कर दी जाती थी और उसके बाद कांग्रेस की सरकार में हरियाणा को क़र्ज¸ में डुबोया गया और प्रदेश का विकास करने की बजाय भूपेन्द्र हुडा ने प्रदेश को हर क्षेत्र में पीछे कर दिया। चहल ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा की अभय चौटाला के नेतृत्व में चल रही हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा का हिस्सा बनकर हरियाणा में परिवर्तन लेकर आएं, जिससे सभी का भला होगा । इस मौक़े पर मेहमा सिंह , जागीर सिंह , फूल सिंह , नसीब सिंह , गुरमीत सिंह , इनेलो छात्र संगठन के ज¸िला वरिष्ठ उप प्रधान अमन डडवाल , राजेश , रामेश्वर , रमेश , नीरज , युवराज आदि गाँव वासी मौजूद रहे।
