
शाहाबाद (सुरजीत विनायक) विधायक रामकरण काला ने बाढ़ प्रभावित दीपक विहार एक्सटैंशन कॉलोनी का दौरा किया। प्रधान कुलदीप सिंह व वरिष्ठ उपप्रधान जगदेव सिंह गाबा ने बताया कि विधायक ने कॉलोनी में लोगों की समस्याएं सुनी। कॉलोनीवासियों ने बताया कि कुछ खाली प्लाटों पर अभी भी जलभराव की स्थिति है जिसकारण कॉलोनी में मच्छरों की भरमार है। इसके अतिरिक्त कई दिनों से रूके हुए गंदे पानी से बीमारी फैलने का भी खतरा है। कॉलोनीवासियों ने विधायक को सीवरेज की समस्या से भी अवगत कराया। विधायक ने तुरंत अधिकारियों को फोन कर निर्देश दिए कि कॉलोनी में सीवरेज व्यवस्था दुरूस्त की जाए। इसके अतिरिक्त विधायक ने न.पा. को कॉलोनी में तुरंत फोगिंग करवाने के निर्देश दिए। न.पा. प्रधान डा. गुलशन कवातरा ने तुरंत कर्मचारी भेजकर फोगिंग करवाई। विधायक ने कॉलोनीवासियों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही खाली प्लाटों से पानी निकालने के लिए पम्प का इंतजाम किया जाएगा। जगदेव गाबा सहित कॉलोनीवासियों ने विधायक का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर डा. एचके धीमान, मदन लाल, बलबीर सिंह, विकास मैणी, भवदीप वर्मा, राजेश गुप्ता आदि मौजूद थे।
