भाजपा सरकार में घर बैठे सरकारी की योजनाओं का लाभ उठा रहे है लोग : डा. गणेश दत्त

0
25

बाबैन(रवि कुमार): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल समाज सेवा और गरीब कल्याण के साथ-साथ अंत्योदय का सपना भी साकार कर रही है। उपरोक्त शब्द भाजपा सुशासन विभाग के प्रदेश सदस्य डा. गणेश दत्त शर्मा बाबैन में ग्रामीणों को मोदी सरकार के बारे में जानकारी दे रहे थे। डा.गणेश दत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार की जन कल्याणाकारी नीतियों को बताने का काम किया जा रहा है। उन्होंनेकहा कि पीपीपी के माध्यम से लोगों को घर बैठे सरकार हर सुविधा मिल रही है अब लोगों को सरकारी दफतरों के चक्कर काटने की जरूरत नही रही है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से जिन लोगों को आय 1 लाख 80 हजार रूपए से कम है उनका बीपीएल कार्ड बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा आयुष्मान कार्ड के माध्यम से बीमार व्यक्ति अपना इलाज करवा रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के द्वारा पिछले नौ साल रिकार्ड तोड विकास कार्य करवाए गए है। उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा जारी आयुष्मान कार्ड के माध्यम से लाखों लोगों ने फ्री में इलाज करवाकर इस योजना का लाभ उठाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनेक परियोजाएं लागू की गई है जिससे लोगों को लाभ पहुंच रहा है। इस मौक पर बरखा राम, रामऋषि, रामकुमार, राजबीर सिंह, सतपाल, जसबीर सिंह, वेदपाल व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।