
लाडवा, 22 जून(नरेश गर्ग): लाडवा के इन्दिरा गांधी नेशनल कालेज की प्रबंधसमिति के चार प्रमुख कार्यकारी अधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र पर्यवेक्षक प्रो. एसपी. कौशिक, डॉ. विकास अत्री, डी.जी.एच.ई. प्रतिनिधि व चुनाव अधिकारी डॉ. संदीप बंसल की देखरेख में सम्पन्न हुआ। प्रबंधक समिति के चुनाव प्रत्येक तीन वर्ष उपरांत सम्पन्न होते हैं। इन पदाधिकारियों के चुनाव में पवन गर्ग को सर्वसम्मति से प्रधान पद के लिए चुना गया, वहीं नगरपालिका पूर्व प्रधान मनदीप सिंह तूर को उप-प्रधान, प्रवीण गुप्ता को महासचिव व विकास कुमार पको कोषाध्यक्ष पद के लिए चुना गया।
प्रधान पवन गर्ग ने कहा कि पूर्व की भाँति आगे भी वे अपने दायित्व को पूरी लग्न व निष्ठा तथा ईमानदारी से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि यह माँ सरस्वती का पावन मन्दिर पूर्व विधायक व एमएलसी स्व. ओम प्रकाश गर्ग एवं उनके शिक्षा प्रेमी साथियों के सतत प्रयासों से आरम्भ हुआ तथा आज गौरवमय प्रगति पथ पर अग्रसर है। इस कॉलेज की स्थापना के परिणामस्वरूप लाडवा के ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज जैसे उच्चतर शिक्षा संस्थान की आवश्यकता की पूर्ति हो पाई। लाडवा तथा आसपास के क्षेत्र की ग्रामीण छात्राओं को भी उच्च शिक्षा सुविधा प्राप्त हुई है। यह सम्पूर्ण शिक्षामन्दिर का स्वरूप तत्कालीन ग्राम पंचायत धनौरा की उदारता के परिणामस्वरूप दान में दी गई भूमि से ही सम्भव हो पाया है। वहीं महासचिव इंजी. प्रवीण गुप्ता ने कहा कि पूरे प्रदेश में इन्दिरा गाँधी नेशनल कॉलेज का नाम रोशन हो इसलिए शिक्षा पद्धति में नवीन संसाधन जोड़े जायेंगे ताकि विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। वहीं कालेज के प्राचार्य डा. रोमेश सिंह भाल ने पदाधिकारियों पदों के लिए चुने जाने पर पवन गर्ग, इंजी. प्रवीण गुप्ता, सरदार मनदीप सिंह तूर व विकास कुमार को हार्दिक बधाई दी। मौके पर रविन्द्र बंसल, विजय कुमार बंसल और कॉलेज स्टाफ उपस्थित रहा।
