लाडवा हल्के की सड़कों की हुई दयनीय हालत और हल्के की सुध लेने वाला नहीं: संदीप गर्ग

0
6

हल्के के विधायक व पूर्व विधायक सिर्फ वाहवाही लूटने का करते हैं काम
लाडवा, 4 जुलाई(नरेश गर्ग): स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि लाडवा हल्के में मौजूदा भाजपा सरकार में कोई भी विकास कार्य नहीं हो रहा है, सिर्फ वाहवाही लूटने का काम जोरों पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज लाडवा हल्के की सड़कों की इतनी दयनीय हालत है कि सड़कों पर चलना भी मुश्किल हो रहा है।
समाजसेवी संदीप गर्ग मंगलवार को लाडवा-हिनौरी रोड़ पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता बड़े-बड़े दावे करते हैं कि लाडवा हल्के के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है। परंतु उसके बावजूद लाडवा हल्के की सड़कों की इतनी दयनीय हालत है कि सड़कों पर अब वाहन चलाना तो दूर की बात पैदल चलना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने काकी लाडवा पावर हाउस के नजदीक, हिनौरी रोड़, इन्द्री मार्ग सहित अनेक मार्गो की सड़के टूटी हुई है। वहीं विपक्ष के विधायक, सत्ता पक्ष के पूर्व विधायक सुर्खियां बटोरन मेें लगे रहते हैं कि हल्के के विकास के लिए करोड़ो रुपए की ग्रांट मंजूर की गई है। परंतु अभी तक सड़कों का कोई काम शुरू नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि कई सप्ताह से विपक्ष के नेता झूठी वाहवाही लूटने पर लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि लाडवा के साथ-साथ हल्के के गांवों की सड़कों की भी इतनी दयनीय हालत हो गई है। जिसके बारे में कहना भी मुश्किल है। कोई लाडवा हल्के की सुध लेने वाला नहीं है। मौके पर घनश्याम काम्बोज, सरंपच सोहन, राजीव गर्ग, राजू, शेर सिंह, सुमित चोपड़ा, सचिन कुमार, हितेश, रणबीर आदि मौजूद थे।