
समाजसेवी संदीप गर्ग ने गांव कलालमाजरा में श्री गुरु गोरखनाथ की मूर्ति स्थापना करवाई
बाबैन (रवि कुमार): बाबैन के गांव कलालमाजरा में रविवार को ग्रामीणों द्वारा मंदिर परिसर में श्री गुरु गोरखनाथ की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने शिरकत कर व रीबन काटकर मूर्ति स्थापना कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर मूर्ति की स्थापाना के बाद ग्रामीणों की और से हवन यज्ञ व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें दूर दराज से आए श्रद्वालुओं ने भोजन ग्रहण किया। प्रसिद्व समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि गांवों में इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए और इस प्रकार के आयोजनों में भाग लेने से न केवल मन को शांति मिलती है। बल्कि नेक कार्य में भाग लेने का अवसर भी प्रदान होता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को भगवान श्री गोरखनाथ की पूजा अर्चना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लाडवा विधानसभा का हर नागरिक उनका अपने परिवार का सदस्य है और उनके द्वारा हल्के के लोगों की भलाई के लिए अनेक कार्य करवाए जा रहे हैं और आगे भी हमेशा करवाए जाते रहेंगे। वहीं मंदिर समिति के सदस्यों ने समाजसेवी संदीप गर्ग को पगड़ी पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। मौके पर सेवादार सोमनाथ, धर्मवीर, दीपक कुमार, चंद्रमोहन, बिंदर कुमार, कर्म सिंह, गुरमेल सिंह, राकेश कुमार, गुरमीत सिंह, मदन लाल आदि मौजूद थे।
