अनेजा स्कूल में हुई पेंटिग प्रतियोगिता, बच्चों ने अपनी कला का बखूबी प्रदर्शन किया

0
42
इन्द्री  विजय कम्बोज||

अनेजा सिटी हार्ट स्कूल इन्द्री में एक पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें तीसरी कक्षा से लेकर दसंवी कक्षा के लगभग पचास विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस बारे में जानकारी देते हुए स्कूल प्रधानाचार्य संजू भाटिया ने बताया कि इस ड्रांईग प्रतियोगिता में बच्चों ने बडे उत्साहपूर्वक तरीके से भाग लेकर मलेरिया जैसी बीमारी से कैसे बचाव किया जा सकता है के संबध में अपने मन के विचारों को कागजों पर उकेरा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों ने बढिय़ा व सकारात्मक संदेश दिया लेकिन इन पचास प्रतिभागियों में से तीस विद्यार्थियों की कलाकृति को विशेष रूप से सराहा गया। इस अवसर पर मैडम भारती ने बच्चों को मलेरिया से बचाव संबधी जानकारी दी तथा इस आयोजन को सफल बनाने में अध्यापक नरेन्द्र व श्वेता का विशेष सहयोग रहा।