इन्द्री (विजय कांबोज) शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय, मटक माजरी मे रेड रिबन एवं रेड क्रॉस क्लब द्वारा विश्व स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह पर आयोजित एचआईवी एड्स एवं टीबी रोग के कारण एवं बचाव विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 80 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे l इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सतीश कुमार भारद्वाज के नेतृत्व में किया गया। रेडक्रॉस एवं रेड रिबन क्लब प्रभारी प्रोफेसर रीटा अरोड़ा ने इस मुहिम के महत्व को समझाया और बताया कि अगर हम जागरूक होंगे तभी हम किसी और को जागरूक कर पाएंगे , और ऐसे गंभीर विषयों पर खुलकर चर्चा कर सकेंगे l प्रोफ़ेसर वंदना सैनी ने विद्यार्थियों को टीबी के कारण व उसके रोकथाम के उपायों की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि यह एक संक्रमित बीमारी है और इसका बचाव ही इसका उपाय है।

इसके उपरांत प्रोफेसर सविता ने विद्यार्थियों को एचआईवी / एड्स कारण एवं बचाव विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा कि एड्स एक लाइलाज बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है इससे बचने के लिए सावधानी और बचाव जरूरी है उन्होंने कहा कि हमें सावधानी, सतर्कता और जागरूकता से नागरिकों को एड्स के प्रति जागरूक करना है । इसी कड़ी में प्रोफेसर पूजा ने विद्यार्थियों को बताया कि हेल्पलाइन नंबर 1097 पर कोई भी व्यक्ति एड्स के बारे में जानकारी ले सकता है । उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि इन रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करें ताकि समाज में कोई इनसे पीड़ित ना रहे। तत्पश्चात प्रोफेसर संदीप और प्रोफेसर कुलदीप ने NACO AIDS APP के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया l कार्यक्रम में रेड रिबन एवं रेड क्रॉस क्लब सदस्य प्रोफेसर डिंपल व प्रोफेसर रजनी, प्रोफेसर नरेश भी मौजूद रहे l