
करनाल || आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 7 हरियाणा बटालियन एनसीसी करनाल के तत्वावधान में एवं कमांडिंग आफिसर कर्नल नरेश आर्य के मार्गदर्शन में कर्ण झील करनाल पर पुनीत सागर अभियान का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ 7 हरियाणा बटालियन एनसीसी करनाल के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल नरेश आर्य, सूबेदार मेजर सुखविंदर सिंह एवं एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर मेजर अनीता जून, डॉ. केवल कृष्ण, रविंद्र यादव, केयरटेकर अमित कुमार, ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल नरेश आर्य ने कहा कि वर्तमान में प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए हमें प्रयास करना चाहिए। प्रकृति देव स्वरूप है जो जीने के लिए जल अन्न देती है। ‘पुनीत सागर अभियान’ के तहत राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेटों ने कर्ण झील के आसपास के परिसर की सफाई की। पुनीत सागर अभियान का लक्ष्य, स्थानीय लोगों और भावी पीढ़ी को तटों की सफाई की जरूरत के प्रति जागरूकता का संदेश देना है।

