
लाडवा(नरेश गर्ग): लाडवा के स्वामी गिरिराज सेवा आश्रम समिति की ओर से गुरुवार को स्वामी आत्मबोध नंद जी महाराज की 28वीं पुण्यतिथि पर शहर के काली माता मंदिर के सामने उनकी समाधि पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।
समिति के प्रधान संदीप कुमार ने बताया कि महाराज की पुण्यातिथि को लेकर समिति की ओर से उनकी समाधि पर हवन यज्ञ करवाया गया और उनकी आत्मा की शांति के लिए समिति की ओर से प्रार्थना की गई। वहीं हवन समाप्ति पर श्रद्वालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। मौके पर रविंद्र चौधरी, राजीव कुमार, सतीश, मनफूल, साहिल, ओमप्रकाश, राजकिशन शर्मा सहित समिति के सदस्यों ने उनकी समाधि पर पुष्प अर्पित किये।
