अर्ली स्टेप प्री स्कूल में एक ताज़ा ग्लूकोज पार्टी का किया आयोजन

0
13

लाडवा, 23 मई (नरेश गर्ग): शहर की महावीर कॉलोनी में स्थित अर्ली स्टेप प्री स्कूल में मंगलवार को चिलचिलाती गर्मी में बच्चों को किस प्रकार स्वस्थ रहना है और उन्हें क्या-क्या चीजें खानी पीनी चाहिए,उसके बारे में विस्तार से बताया गया और बच्चों से कहा गया कि वह अधिक से अधिक गुलकोज पाउडर को पिए ताकि उनके शरीर में पानी की कमी ना हो।
स्कूल की प्राचार्य सोनिया गोयल ने बच्चों को स्वस्थ पेय का आनंद लेने के लिए प्रेरित करने के लिए ग्लूकोज बनाने की प्रक्रिया के बारे में बताया। इस ताज़ा गतिविधि का मुख्य उद्देश्य बच्चों को गर्मियों में ग्लूकोज पीने के महत्व के बारे में जागरूक करना था। उन्होंने बताया कि बच्चों ने स्वादिष्ट हाइड्रेटिंग पेय पीने का आनंद लिया और उनका दिन बहुत अच्छा बीता। वहीं उन्होंने बच्चों से कहा कि सभी बच्चे इस भयंकर गर्मी में अपनी-अपनी छतों पर किसी न किसी बरतन में पानी व कुछ खाने को जरुर रखें, ताकि उड़ने वाले पक्षी उस पानी को पीकर अपनी प्यास बुझा सकें और खाने के तौर पर आपके द्वारा डाला गया दाना आदि उनके काम आ सके और वे अपना पेट भर सकें। मौके रजनी, सविता, ऋतू, सिमरण, ममतेश, रेनू, संजना, गीता, ममता, पिंकी, लक्षमी, प्रेमा, मिस्टी आदि उपस्थित थी।