
ऐतिहासिक मूल्यों व तथ्यों की हो सटीक जानकारी: डॉ. सुभाषचन्द्र
विभिन्न सामाजिक संगठनों ने समाज में समता व बंधुता स्थापित करने का लिया संकल्प
इन्द्री(विजय काम्बोज )
इंद्री हलके के गांव नन्हेडा के संस्कृति मॉडल स्कूल में स्वतंत्रता समता बंधुता मिशन अभियान के तहत नेतृत्व एवं जनसंवाद विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता समता बंधुता मिशन अभियान के राष्ट्रीय संयोजक एवं देश हरियाणा के सम्पादक डॉ. सुभाष चन्द्र ने मुख्यातिथि व मुख्य वक्ता रूप में शिरकत की। इस मौके पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने सामाजिक एकता स्थापित करने संकल्प लिया। कार्यक्रम का मंच संचालन अरूण कुमार व शहीद सोमनाथ स्मारक समिति की अध्यक्षा गुंजन व हरियाली युवा संगठन महिला विंग प्रधान नीरू देवी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का संयोजन किया। कार्यक्रम में शामिल हुए संगठनों के पदाधिकारियों को कार्यशाला के समापन पर मुख्यातिथि द्वारा आयोजकों द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर शहीद सोमनाथ स्मारक समिति, हरियाली युवा संगठन से शहीद उधम सिंह नाटक मंच हलवाना बाल संगम मंच, शहीद भगत सिंह नाटक टीम, आदर्श युवा मंडल धनौरा जागीर, डॉ भीमराव आंबेडकर सामाजिक शिक्षा मंच जोहड माजरा, बुलबुल नाटक मंच कैहरबा, भीमराव आंबेडकर आदर्श समाज समिति कलरी खालसा व निफा सहित अनेक सामाजिक संगठनों ने भागेदारी की।
कार्यशाला में नेतृत्व व जनसंवाद विषय पर बोलते हुए डॉ. सुभाष चन्द्र ने कहा कि नेत्तृत्व के साथ जनसंवाद स्थापित करने के लिए जनसंवाद स्थापित करते हुए वक्ता को विषय की ऐतिहासिक तथ्यों को सटीक जानकारी अवश्य होनी चाहिए। विषय के नकारात्मक व सकारात्मक पहलुओं के साथ तार्किक विश्लेषण क्षमता के गुणों अच्छे वक्ता की निशानी है। वक्ता को तानाशाही व्यवहार के बजाए लोकतांत्रिक मूल्यों के अपनी वाक कला का प्रदर्शन करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सामाजिक संगठनों से अपने-अपने क्षेत्रों में स्वतंत्रता, समानता व बंधुता मिशन को बढ़ाने का आह्वान किया।
एसोसिएट प्रो. धमेन्द्र, डॉ मंजू देवी, मास्टर जसविन्द्र, महिन्द्र खेडा, दयाल जास्ट, मान सिंह, नरेश मीत, धर्मबीर लठवाल, सुरजभान, केहर सिंह, नीरू, सुनील, विवेक, बली बाबू, अंजिल, रजनी, चक्षु, नवीन, राजेन्द्र कुमार, राजेश, अली बाबू, शालू, आंचल, यश्वनी, अमन, बलदेव राज, कैलाश चन्द, सुशील धनौरा, सार्थक सहित अनेक सामाजिक कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।
