अन्तर्सदनीय बैडमिंटन प्रतियोगिता और समर कैंप का आयोजन

0
10

लाडवा (नरेश गर्ग): लाडवा के संजय गांधी मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में 30 मई 2023 को कक्षा 6वीं से 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए अन्तर्सदनीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र खेड़ा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और  सभी सदनों के 48 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रधानाचार्य धर्मेंद्र खेड़ा ने बताया कि कक्षा 6वीं से 8वीं तक इंदिरा सदन की छात्राओं ने  प्रथम और अशोका सदन की छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और छात्र वर्ग से नेहरू सदन ने प्रथम व अशोक सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि 9वीं से 12वीं कक्षा में छात्राओं के वर्ग में इंदिरा सदन ने प्रथम, नेहरू सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छात्र वर्ग से अशोक सदन ने प्रथम तथा इंदिरा सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि उपप्रधानाचार्य नरेंद्र शर्मा के साथ सभी विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया और बधाई दी। उन्होंने छात्रों को सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया क्योंकि खेलों से छात्रों में सहनशीलता, समन्वय, अनुशासन बढ़ता है और नेतृत्व के गुण पैदा होते हैं। उन्होंने आगे बताया कि स्कूल छुट्टियों में ( 1 जून से 15 जून तक) तैराकी, योग और स्केटिंग के लिए समर कैंप भी आयोजित कर रहा है।