
करनाल 4 मई, जिला रेडक्रॉस सोसाईटी के सचिव कुलबीर मलिक ने बताया कि उपायुक्त एवं प्रधान जिला रेडक्रॉस करनाल अनीश यादव के प्रयासों से जिला प्रशासन, एलिम्को कानपुर एवं जिला रेड क्रॉस सोसाइटी करनाल द्वारा निशुल्क सहायक उपकरणों के वितरण हेतु वीरवार को जिला स्तर पर रेडक्रॉस भवन में मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एलिम्को कानपुर की विशेषज्ञ टीम द्वारा कैंप में आए दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन व मूल्यांकन किया गया। पूरे जिला करनाल के दिव्यांगजनों ने शिविर में भाग लिया।
इस अवसर पर एलिम्को कानपुर के विशेषज्ञ , डॉ. आकांक्षा जोशी, अमित कुमार ऑडियोलॉजिस्ट, व डाटा ऑपरेटर मोहित गुप्ता व यूथ रेडक्रॉस वालिंटियर और जिला रेडक्रॉस करनाल के अधिकारी /कर्मचारियों ने शिविर में व्यवस्था बनाए रखते हुए सभी दिव्यांग जनों को व्हील चेयर के माध्यम से कैंप शिविर तक लाने ले जाने में सहयोग किया गया।
