ओपी सचदेवा हाउसिंग बोर्ड सैक्टर-6 वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान नियुक्त

0
42

समस्याओ  के समाधान हेतु हाउसिंग बोर्ड वेलफेयर एसोसिएशन का किया गठन
करनाल|| हाउसिंग बोर्ड सैक्टर-6 करनाल के निवासियांे की एक बैठक पार्क नं-8 में आयोजित की गई। बैठक में हाउसिंग बोर्ड सैक्टर-6 वेलफेयर एसोसिएशन का गठन किया गया, जिसमें हाउसिंग बोर्ड में आने वाले सभी पार्कों की देखरेख व रख-रखाव एवं यहां के लोगों  की सभी समस्याओ का करनाल नगरनिगम व प्रशासनिक अधिकारियो से बातचीत करके समाधान करवाने का निर्णय लिया गया। आज की बैठक में सर्वसम्मति से ओपी सचदेवा को प्रधान नियुक्त किया गया। इसके अलावा कुलदीप शर्मा को चेयरमैन, ओमप्रकाश काम्बोज को वरिष्ठ उपप्रधान, राजेश कुमार को उप-प्रधान, महेश गुलाटी को महासचिव, सुनील कुमार वरमानी को कैशियर, गौरव गुलाटी को सह-सचिव एवं एडवोकेट अमनदीप शर्मा को कानूनी सलाहकार बनाया गया। इस अवसर पर नव-निर्विचत प्रधान ओपी सचदेवा एवं महामंत्री ने सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गई है, वह उस पर खरा उतरेंगे और पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने पद का निर्वहन करेंगे।