सरकारी कॉलेज में ऑनलाइन राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता आयोजित 

0
3

रादौर, 27 अप्रैल (कुलदीप सैनी) :  ज्योतिबा फुले राजकीय महाविद्यालय में वाणिज्य व गणित विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ऑनलाइन राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रदेशभर से 129 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जानकारी देते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेंद्र कुमार ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान, गणित और रीजनिंग संबंधित विभिन्न प्रश्न ऑनलाइन माध्यम से पूछे गए। प्रतियोगिता में जेएमआईटी रादौर के छात्र निखिल ने प्रथम स्थान एफएमजी गवर्नमेंट कॉलेज आदमपुर( हिसार) ने दूसरा व प्रीति इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय (कैथल) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कॉलेज प्राचार्य ने कहा कि प्रतियोगिता में अग्रणी रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रतियोगिता की संयोजक प्रो ममता, प्रो गौरव सैनी, प्रो दीपक, डॉ  अमित व सुनीता उपस्थित रहे।