
मौके पर पुलिस की विभिन्न टीमों ने की हर पहलू से जांच
रादौर, 24 अप्रैल (कुलदीप सैनी) : उपमंडल के गांव टोपरा कलां में सोमवार सुबह उस समय अफरा तफरी मैच गई ज़ब अचानक ब्लास्ट हो गया। गांव की गली में बंद पड़ी एक प्लास्टिक की डब्बी को जैसे ही गांव के एक शख्स ने उठाया और उसे खोलने की कोशिश की तो ब्लास्ट हो गया। जिससे वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर स्थानीय प्रशासन सहित पुलिस की विभिन्न टीमों ने बारीकी से जांच शुरू की।

इस घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी राजीव दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा मौके का मुआयना करने पहुंचे। इस दौरान एफएसएल टीम, बम स्क्वायड टीम और लोकल पुलिस मौके पर छानबीन करने में जुट गई। डीएसपी राजीव ने बताया कि फिलहाल सभी टीमें जांच कर रही है और जिस शख्स के साथ हादसा हुआ है उससे भी पूछताछ कर हर पहलू से इसकी जांच की जाएगी कि आखिर यह विस्फोटक पदार्थ कहां से आया था।
फिलहाल पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है, क्योंकि एक छोटी सी डिब्बी से बड़ा ब्लास्ट हुआ है इसमें इस पहलू से भी जांच की जा रही है कि कहीं कोई यह आतंकी गतिविधि तो नहीं है। फिलहाल देखना होगा जांच के दौरान क्या निकलकर सामने आएगा।
