एक शाम भोले बाबा के नाम भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु

0
22

बाबा बर्फानी देते है भूखे को अन्न, प्यासे को पानी

शाहाबाद मारकंडा, 16 जून (सुरजीत विनायक): बाबा मारकंडेश्वर बर्फानी सेवा मंडल द्वारा गुरुवार देर सायं ऋषि मारकंडेश्वर मंदिर में एक शाम भोले बाबा के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें भजनीक पवन वधवा, नीरज मेंहदीरत्ता व सागर कोहली ने भगवान शिव के  सुंदर-सुंदर भजन प्रस्तुत किए। सेवा मंडल के प्रधान शंकर वर्मा ने बताया कि 19 जून को अमरनाथ यात्रा के  दौरान शेषनाग झील पर सेवा मंडल द्वारा लगाए जा रहे 17वें भंडारे की रवानगी होगी। उन्होंने बताया कि यह भंडारा 1 जुलाई से 31 अगस्त तक लगाया जाएगा। शकर वर्मा ने भंडारे के लिए सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा बर्फानी भूखे को अन्न और प्यासे को पानी देने वाले है। भगवान शिव की भक्ति से मानव के सभी मनोरथ पूर्ण होते है। इससे पहले पं. अजय शुकला, पं. अजय मिश्रा, पं. रविनंद मिश्रा, पं. श्याम सुंदर ने विधिवत्त पूजा अर्चना करवाई। मंदिर सभा के प्रधान ऋषि गंभीर ने बाबा मारकंडेश्वर बर्फानी सेवा मंडल के प्रधान शंकर वर्मा व सदस्यों को साधुवाद देते हुए कहा कि शेषनाग झील जैसे दुर्गम स्थान पर सेवा मंडल के सदस्यों की सेवा सराहनीय है। सेवा मंडल की ओर से पंजाब व अन्य राज्यों से आए हुए दानी सज्जनों को स्मृति चिंह भेंट किए गए। इस अवसर पर ओमप्रकाश कालड़ा, डा. संजय मदान, रमेश डंग, जितेंद्र शर्मा, संजीव सिंगला, सोनी वर्मा, दीवानचंद पाहुजा, धर्मपाल, सोनू, बोबी वर्मा, हरिओम वर्मा, सतीश बादल, ठाकुर, सुधीरकांत, राजेश शर्मा, मुकेश, राजेश जैन, राजू, गगन, रजत, सुनील सहित सेवा मंडल के सदस्य व श्रद्धालु उपस्थित थे।