
इन्द्री विजय काम्बोज || इन्द्री के खंड संसाधन संयोजक कार्यालय में आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान के सन्दर्भ में सभी सहायक संकुल संसाधान संयोजकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सुश्री पूजा संपर्क स्मार्टशाला जिला समन्वयक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रशिक्षण कार्य धर्मेंद्र सिंह, रविन्द्र कुमार व कविता रानी खण्ड संसाधन स्त्रोत व्यक्तियों द्वारा किया गया। कक्षा 1से 3 तक के सभी विद्यार्थीयों को एफएलएन की दक्षताओं में निपुण करना ओर हिन्दी, अंग्रेज़ी व गणित में विद्यार्थियों को कक्षानुसार सशक्त बनाना है। कार्यक्रम में पूजा, युगल किशोर, शैलजा, कविता , सविता, बारु राम, सुखविंद्र, अनुपमा, निशा, निशा कंबोज, प्रियंका, अंजू मलिक, सुनंदा, मोनिका ए बीआर सी शामिल हुए। ये सभी अपने अपने क्लस्टर में अध्यपकों का कार्यक्रम को सफल बनाने में उचित मार्गदर्शन करेंगें।
