एक दिवसीय एनएसएस शिविर में युवाओं को नशे से दूर रहने को प्रेरित किया गया

0
32

इन्द्री ।। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इन्द्री में प्रधानाचार्य वंदना चावला की अध्यक्षता  तथा एनएसएस अधिकारी सुरेंद्र कुमार की देखरेख में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया। शिविर में कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बच्चों को राष्ट्रीय मूल्यों से परिचित कराया तथा मूल्यों को दैनिक जीवन में व्यवहार में लागू करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जीवन के अंदर बदलाव लाकर ही हम दूसरों को प्रेरित कर सकते है। उन्होंने युवाओं को स्वच्छता का संदेश देने के लिए प्रेरित किया और सामाजिक जागरूकता के तहत युवाओं में बढ़ती नशे की लत से बचने के मार्ग को चुनने का आह्वान किया। शिविर में प्रधानाचार्य वंदना चावला ने स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समर्पित होकर शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक समर्पित विद्यार्थी जी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। उन्होंने स्वयं सेवकों से आह्वान किया कि वे समाज हित के ज्यादा से ज्यादा कार्यों में बढ़ चढक़र हिस्सा लें। अपना नाम रोशन करें और देश के लिए काम करते हुए अपनी भूमिका को निखारे। कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने स्कूल की साफ सफाई करके कूड़ा करकट एक जगह इकट्टा किया तथा अन्य बच्चों को अपने आसपास सफाई रखने के लिए प्रेरित किया।