गुरूपर्व के अवसर पर मीठे पानी की छबील लगाई गई, सैंकड़ों ने मीठा पानी पिया

0
30

इन्द्री विजय काम्बोज
सिख धर्म के छठे गुरू श्री हरगोबिन्द साहिब जी के आगमन दिवस पर आज इन्द्रगढ़ रोड़ पर श्रद्धालुओं द्वारा मीठे पानी की छबील लगाई गई जिसमें सैंकड़ों की संख्या में राहगीरों ने मीठे जल का प्रशाद ग्रहण किया। इस अवसर पर सेवादारों ने बड़ी श्रद्धा से लोगों को मीठा पानी पिलाया। गौरतलब है कि आज सिख धर्म के छठे गुरू श्री हरगोबिन्द साहिब जी का जन्मोत्सव है जिसको लेकर कई जगहों पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी के चलते इन्द्री के गुरूद्वारा साहिब में भी एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कथावाचकों ने गुरू की महिमा का बखान किया। इस मौके पर मिस्सी रोटी, लस्सी आदि का लंगर प्रशाद भी वितरित किया गया। इस मीठे पानी की छबील में पवन बीड़माजरी, पवन कांबोज, प्रदीप नगला , जय कुमार, सन्नी, प्रिंस, कुलभूषण मिगलानी, संजू, नवीन शर्मा व सौरभ ने विशेष सहयोग किया।