नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा के निर्देश पर, पिंगली स्थित डेयरी शिफ्टिंग स्थल पर अलग-अलग आकार के 29 डेयरी प्लॉटों का नगर निगम ने निकाला ड्रा

0
32

पहले से निकाले गए ड्रा सहित प्लॉटों की संख्या हुई 141-अरूण भार्गव, उप निगमायुक्त।
करनाल ||           पिंगली स्थित नगर निगम के डेयरी शिफ्टिंग स्थल पर बुधवार को डेयरी का व्यवसाय करने वाले 30 नए आवेदनकर्ताओं के लिए भिन्न-भिन्न आकार के प्लॉटों का ड्रा निकाला गया। इनमें 29 डेयरी व्यवसायियों को निकाले गए प्लॉटो के नम्बर दिए गए, 1 व्यवसायी ने नाम वापिस ले लिया। ड्रा की कार्रवाई उप निगमायुक्त अरूण भार्गव की देखरेख में सम्पन्न हुई। करीब 12 बजे ड्रा की कार्रवाई शुरू हो गई थी, जो 2 बजे तक चली। जिन प्लॉटो का आज ड्रा निकाला गया, वह सभी डेयरी शिफ्टिंग स्थल पर मौजूद सडक़ की दायीं ओर के एरिया ब्लॉक-ए से सम्बंधित थे।
ड्रा से पहले मौजूद सभी डेयरी व्यवसायियों की उपस्थिति के हस्ताक्षर लिए गए। दो पारदर्शी डिब्बे रखे गए थे, एक में प्लॉट नम्बर तथा दूसरे में निगम कर्मचारियों की ओर से आवेदनकर्ताओं के नाम की पर्चियां डाली गई थी। मौके पर मौजूद डेयरी व्यवसायियों के हाथों से एक-एक करके पर्ची निकाली गई और तदानुसार प्लॉट नम्बर दिया गया। ड्रा से पहले वहां मौजूद सभी लोगों को दो बार नियम व शर्तें बताई गई, जिनमें बताया गया कि यह ड्रा 22 छोटे प्लॉटों का है, जो 249, 250, 257 तथा 260 वर्ग गज के आकार के हैं। इसी प्रकार 8 बड़े यानि 398 वर्ग गज आकार के प्लॉटों की भी जानकारी दी गई। इस तरह सारी कार्रवाई शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई।
इन आवेदनकर्ताओं का हुआ ड्रा- जो आवेदनकर्ता आज ड्रा में सफल रहे, उनमें जसप्रीत सिंह, संदीप, संदीप कुमार पुत्र हुकुम सिंह तथा नवीन लाठर को 249 वर्ग गज का प्लॉट मिलेगा। इसी प्रकार सुभाष गिरोत्रा को 250 वर्ग गज का एक प्लॉट मिलेगा। जबकि मदन लाल, राज पाल व मनोज को 257 वर्ग गज के 3 प्लॉट अलॉट होंगे। इसके अतिरिक्त अमरजीत कौर, सोनिया, गोविंद, विरेन्द्र शर्मा, महेन्द्र सिंह, मामू राम, श्रीमति सूमन, देशराज, साधू राम, जोगिन्द्र सिंह, विद्या रानी, हितेश तथा बीर सिंह, 14 आवेदनकर्ताओं को 260 वर्ग गज आकार के प्लॉट मिलेंगे। जबकि ड्रॉ में शामिल मोहन लाल, सतीश कुमार, केशव ललित, सुभाष राणा, नवीन कुमार, राज किशन व जसप्रीत सिंह सहित 7 आवेदनकर्ताओं के लिए 398 वर्ग गज प्लॉटों का ड्रा निकाला गया। बता दें कि अलग-अलग आकार के प्लॉट पशुओं की संख्या के आधार पर बनाए गए हैं। नगर निगम की टीम ने शहर में मौजूद डेयरियों में जाकर पशुओं की संख्या का सर्वे किया था। गौर यह भी है कि प्लॉट की फाईनल अलॉटमेंट आवेदनकर्ता द्वारा नियम व शर्तों अनुसार प्लॉट की सारी कीमत चुकाकर उसकी रजिस्ट्री करवाने के बाद ही सम्पन्न होगी।
उप निगमायुक्त ने बताया कि 5 से 15 पशु रखने वाले व्यक्तियों के लिए 250 वर्ग गज तथा 26 से 50 पशु रखने वाले व्यक्तियों को 500 वर्ग गज तक के प्लॉट ड्रॉ के माध्यम से अलॉट किए जाने का प्रावधान किया गया है। प्लॉटों की कीमत 4 हजार रूपये तय की गई है, जो घट-बढ़ भी सकती है। कोने वाले प्लॉट की 10 प्रतिशत राशि अलग से आवेदनकर्ता को देनी होगी। अलॉट किए गए प्लॉट की कुल कीमत का 20 प्रतिशत, अलॉटमेंट पत्र जारी होने के 30 दिनो के अंदर-अंदर जमा करवाना होगा तथा बकाया 80 प्रतिशत राशि 10 छमाही किस्तों में बिना ब्याज के जमा करवानी होगी। आवेदनकर्ता द्वारा आवेदन के साथ जो 30 हजार रूपये की धरोहर राशि दी गई थी, वह प्लॉट की पहली किस्त में एडजस्ट यानि समायोजित कर दी जाएगी। अलॉट किए गए प्लॉट की किस्त की अदायगी देरी से करने पर 12 प्रतिशत वार्षिक ब्याज वसूल किया जाएगा, यदि अलॉटी देय तिथियों में किस्तें जमा करवाने में विफल रहा, तो प्लॉट की पहले से जमा करवाई गई राशि जब्त कर ली जाएगी। यदि अलॉटी 20 प्रतिशत राशि जमा करवाने में विफल रहा, तो उसकी अलॉटमेंट को ही रद्द कर दिया जाएगा और आवेदन पत्र के साथ जमा करवाई गई 30 हजार रूपये की धरोहर राशि भी जब्त कर ली जाएगी।
 उप निगमायुक्त ने बताया कि प्लॉट के अलॉटी को अलॉटमेंट की तिथि से 15 दिन के अंदर-अंदर नगर निगम करनाल के साथ गैर न्यायिक स्टाम पेपर पर इकरारनामा करना होगा। सारी राशि जमा करवाने के पश्चात नगर निगम करनाल से सेल डीड प्राप्त करके अपने नाम रजिस्ट्री करवानी होगी। डेयरी शिफ्टिंग योजना में रिपेयर, मेंटेनेंस व सफाई आदि का खर्च 5 वर्षों तक नगर निगम करनाल द्वारा वहन किया जाएगा, इसके उपरांत यह कार्य डेयरी मालिकों के खर्चे पर किए जाएंगे। प्लॉट धारक अपने प्लॉट को 10 वर्षों तक आगे नहीं बेच सकेंगे और न ही अपने स्तर पर सबलेट करेंगे। उल्लंघना की स्थिति में प्लॉट व उस पर किए गए निर्माण को पहले से जमा राशि सहित जब्त कर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पिंगली स्थित डेयरी शिफ्टिंग स्थल पर प्लॉटों की कुल संख्या 231 है। इससे पहले 112 प्लॉटों का ड्रॉ निकाला जा चुका है, 29 का आज निकाला गया है, कुल 141 प्लॉटों का ड्रॉ सम्पन्न हो चुका है। वर्तमान में 7 डेयरियां इस स्थल पर शिफ्ट हो गई हैं, 18 डेयरी व्यवसायियों ने पशु शैड के स्ट्रक्चर बना लिए हैं। इसके अतिरिक्त 77 व्यक्तियों ने अपने प्लॉट का डीपीसी लेवल पूरा कर लिया है, जबकि 62 प्लॉटो में नगर निगम द्वारा 3 फुट तक मिट्टïी की भरवाई करवा दी है। नगर निगम द्वारा प्लॉटो में मिट्टïी भरवाने का एक नया टैण्डर लगाया गया है, जिन-जिन प्लॉट धारकों की मिट्टïी भरवाने की मांग आएगी, उसे पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि डेयरी स्थल पर नगर निगम की ओर से एक बड़ा गेट लगाया जाएगा, एक चौकीदार की व्यवस्था भी की गई है।
ड्रा की कार्रवाई में उप निगमायुक्त के अतिरिक्त सचिव बल सिंह, सहायक अभियंता सुनील भल्ला, मुख्य सफाई निरीक्षक राजेश कुमार, सहायक प्रदीप शर्मा, दीपक पन्नू तथा संजीव राठी उपस्थित रहे।