
विजय काम्बोज
इन्द्री || अनेजा सिटी हार्ट स्कूल में निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर ठंडे मीठे पानी की छबील लगाई गई जिसमें सैंकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चों व अध्यापकों ने छबील का मीठा जल ग्रहण किया। छबील की शुरुआत स्कूल के डायरेक्टर विजय अनेजा व सुनीता अनेजा द्वारा मां सरस्वती की वंदना से की गई। इस अवसर पर विजय अनेजा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल में हर धार्मिक पर्व को बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया जाता है। इससे बच्चों को अपनी धार्मिक संस्कृति व विरासत का पता चलता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को धर्म से जुड़े रहना चाहिए व पढ़ाई के साथ-साथ धार्मिक कार्यों में भी अपना योगदान देना चाहिए। इस मौके पर स्कूल के बच्चों के साथ साथ सभी स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।
