22 मार्च उपमंडल अधिकारी, पशुपालन एवं डेयरी, इंद्री के कार्यालय में एक शिविर का आयोजन

0
31

इन्द्री(विजय काम्बोज )  अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार की मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार योजना के तहत बुधवार 22 मार्च 2023 को सुबह 10 बजे उपमंडल अधिकारी, पशुपालन एवं डेयरी, इंद्री के कार्यालय में एक शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पशुपालन एवं डेरी कार्यालय द्वारा व्यक्तिगत रूप से दूरभाष द्वारा सूचना देकर उन लाभार्थियो को आमंत्रित किया गया जिनके आवेदन बैंक द्वारा अस्वीकृत कर दिए गए हैं। इन लाभार्थियों को पुन: पशुपालन एवं डेरी विभाग द्वारा परामर्श सेवा प्रदान की जाएगी, जिससे वह फिर से पशुपालन अथवा अन्य किसी विभाग से स्कीम के तहत आवेदन कर सकें तथा इस योजना द्वारा गरीब परिवारों को रोजगार का अवसर दिया जा सके। अब तक स्कीम के पोर्टल पर और कागजी प्रति में 151 आवेदन का अंतर पाया गया है। इस अंतर के बारे में तथा इनकी कागजी प्रति उपलब्ध करवाने बारे शिविर में उपस्थित बैंक अधिकारी को मौके पर सूचित किया जायेगा। इसके साथ ही यदि इंद्री हल्के से इस स्कीम के तहत किसी भी आवेदक को किसी भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो वह समय से शिविर में पहुंचकर अपनी समस्या का हल करवा सकेंगें। उन्होंने बताया कि इस शिविर का मूल उद्देश्य गरीब परिवारों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है।