
लाडवा हल्के की जनता का दुख-दर्द उनका अपना दुख-दर्द है: संदीप
1065 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई
लाडवा (नरेश गर्ग): लाडवा हल्के के बाबैन की मुल्तानी धर्मशाला में स्टालवार्ट फांऊडेशन की ओर से पिछले वर्ष 14 मई से स्टालवार्ट फांऊडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा मात्र 5रुपये में भरपेट खाना शुरू किया गया था। जिसको एक वर्ष पूरा होने को लेकर लाडवा के ब्लॉक बाबैन की अग्रवाल धर्मशाला में स्वास्थ्य जांच शिविर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें आदेश हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। वहीं शिविर का शुभारंभ स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा किया गया।
समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि पिछले वर्ष 14 मई 2022 से बाबैन में यह रसोई खोली गई थी, जिसका निरंतर प्रतिदिन लोगों को मात्र 5 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से 12 बजे से 2 बजे तक खाना दिया जाता है। उसका एक वर्ष पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि इस रसोई में भी एक भी दिन ऐसा नहीं गया है कि जिस दिन बाबैन के लोगों को खाना वितरित नहीं किया गया हो। पूरे 365 दिन लोगों के लिए खाना उपलब्ध रहा। उन्होंने कहा कि लाडवा हल्के की जनता उनके परिवार की तरह है और जनता का दुख-दर्द उनका अपना दुख-दर्द है। उन्होंने कहा कि अभी लाडवा हल्के की जनता के और भी कई योजनाए शुरु की जोनी है। वहीं उन्होंने कहा कि एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में एक स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया है और वही आंखों की जांच का शिविर भी लगाया गया है। जिसमें 1065 मरीजों की जांच की गई है, जिन जिन मरीजों को दवाई की आवश्यकता थी, उनको निशुल्क दवाई वितरित की गई है। जिन आंखों के मरीजों को चश्मे की जरूरत थी उन्हें निशुल्क चश्मे वितरित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कुछ मरीजों की आंखों में काला मोतिया व सफेद मोतिया था, उनके आंखों का ऑपरेशन भी निशुल्क करवाया जाएगा। उन्होनें कहा कि इसके इलावा एक रसोई निरंतर लाडवा, यारी व मथाना में चल रही है। सभी रसोईयों पर प्रतिदिन 12 बजे से 2 बजे तक खाना उपलब्ध रहता है। इससे पूर्व समाजसेवी संदीप गर्ग का अग्रवाल धर्मशाला में पहुंचने पर बाबैन के लोगों द्वारा स्वागत किया गया। मौके पर सरपंच संजीव गोल्डी, राजकमल, मनोज धवन, जरनैल सिंह ब्लाक समिति चैयरमैन, अंगे्रज सिंह, जगदीश दुआ, संदीप गोयल, पंकज बंसल, सोनू, मुनीष जुनेजा, रणधीर धनौरा, प्रवीन कुमार, डा. मुकेश मंगौली, रिषीपाल, अजय सरपंच कसीथल, गुरदयाल चावला, सतीश गर्ग, सुमित चौपड़ा,ओमप्रकाश, हितेश धीमान, गोपाल शर्मा, राजु पार्षद, शेरा पार्षद आदि उपस्थित थे।
