श्री अमरनाथ जनशक्ति सेवा मंडल राम नगर की ओर से बालटाल (जे एंड के) में भंडारे के लिए किए 3 ट्रक रवाना

0
32

करनाल 26 जून,           श्री अमरनाथ जनशक्ति सेवा मंडल, राम नगर, करनाल की ओर से प्रधान मुकेश दुआ की अध्यक्षता में अमरनाथ यात्रा में भंडारे के लिए राशन से भरे 3 ट्रक रवाना किए गए। समाजसेवी गगनदीप शर्मा व राशि शर्मा ने हरी झंडी देकर ट्रकों को रवाना किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में शिव भक्त उपस्थित रहे।
श्री अमरनाथ जनशक्ति सेवा मंडल के प्रधान मुकेश दुआ ने बताया कि पिछले कई वर्षों से करनाल के शिव भक्त, भोले बाबा के श्री अमरनाथ धाम की सेवा में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि बाबा के श्री चरणों में सेवा करते हुए उनके मंडल को पहली बार भोले बाबा की कृपा एवं जम्मू एंड कश्मीर सरकार की ओर से अनुमति मिली है। उन्होंने बताया कि अनुमति मिलने पर सभी शिव भक्तों में खुशी की लहर है और उनका मंडल सभी के सहयोग से बालटाल के दूमेल में आगामी 1 जुलाई से विशाल भंडारे का आयोजन करने जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अमरनाथ यात्रा का शुभारंभ आगामी 1 जुलाई 2023 से होने जा रहा है, जो प्रभु इच्छा तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में आगे भी भोले बाबा की कृपा तथा नागरिकों व सेवादारों के सहयोग से भंडारे के लिए अतिरिक्त राशन सामग्री भी वहां भेजी जाएगी। अब तक राशन सामग्री के 4 ट्रक भेजे जा चुके हैं। राशन सामग्री में आटा, चावल, मैदा, देसी घी, रिफाईंड, सूजी, चीनी, मिल्क पाउडर, मसाले, बेसन, दालें, पानी की बोतलें, पेय पदार्थ तथा ड्राई फ्रूट इत्यादि शामिल है।
इस मौके पर सतीश शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, रणजोर सिंह राणा, संजय टीका, बिट्टïू ढल, सुरेन्द्र अग्घी, भगवान दास, जगमोहन शर्मा, नरेश शर्मा, मोनू, लक्की कोच्चर, अनिल छाबड़ा, अतुल शर्मा, मानिक शर्मा तथा अनमोल शर्मा के अतिरिक्त बड़ी संख्या में शिव भक्त उपस्थित मौजूद रहे।