ओमप्रकाश गर्ग स्कूल ने बच्चों को करवाई वाटर पार्क यात्रा

0
11

लाडवा(नरेश गर्ग): लाडवा के ओमप्रकाश गर्ग सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुमित गर्ग ने अपने स्कूल के शैक्षिक प्रोग्राम को मनोहारी और मनोरंजक बनाने के लिए कक्षा छठी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को घरौंडा आईलैंड वाटर पार्क पर लेकर जाने का आयोजन किया गया।
स्कूल की प्राचार्या भावना गुप्ता ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को एक रोमांचक यात्रा का आनंद उठाने का मौका देना था। वाटर पार्क में बच्चों को ले जाने से पहले सभी बच्चों को अनुशासन बनाए रखने का आदेश दिया। इसके अलावा उन्होंने बच्चों को वाटर पार्क के नियमों व सुरक्षा के नियमों की महत्वपूर्ण जानकारी देकर स्कूल से रवाना किया। वाटर पार्क पहुंचने पर बच्चों ने विभिन्न जल गतिविधियों जैसे: स्विमिंग, वॉटर स्लाइड व अन्य जलमग्न गतिविधियों का आनंद लिया। इस यात्रा से बच्चों के ज्ञान, सामाजिक संपर्क व आनंद की भावना को बढ़ावा मिला।