सीजन में किसानों एवं व्यापारियों को दिक्कत आई तो नपेंगे अधिकारी:-संदीप

0
66

टेंडर लेकर लिफ्टिंग में देरी करने वाली फर्म का रोकेंगे भुगतान, भ्रष्टाचार को लेकर राज्य मंत्री ने कहा सबूत दें तुरंत करूंगा कार्रवाई, एक सप्ताह के अंदर शुरू हो जाएगा ड्रेन पर टेंपरेरी पुल बनाने का कार्य, फोन पर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को मंत्री ने लगाई लताड़
पिहोवा/इस्माईलाबाद || हरियाणा के लेखन एवं मुद्रण मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि आगामी गेहूं के सीजन में किसानों एवं व्यापारियों को किसी भी तरह की समस्या नहीं आनी चाहिए। अधिकारी अभी से बारदाना एवं फसल को मंडी में उतरवाने संबंधी तैयारियां पूरी कर लें। यदि इस काम में कोताही सामने आई तो वे खुद उस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे।
राज्य मंत्री संदीप सिंह इस्माइलाबाद मार्केट कमेटी कार्यालय में आयोजित अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने व्यापारियों द्वारा रखी गई समस्याओं का समाधान करने के लिए फोन पर डीसी एवं खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि समय पर बारदाना दूसरे जिलों से मंगवा कर यहां पहुंचाया जाए। इसके अलावा मंडी की साफ सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लिफ्टिंग का टेंडर लेने वाली एजेंसियों पर खास नजर रखें। अक्सर देखने में आता है कि फर्म टेंडर ले लेती हैं। लेकिन उनके पास लिफ्टिंग के लिए गाडिय़ां नहीं होती। जिसका खामियाजा किसानों एवं व्यापारियों को भुगतना पड़ता है और मंडी में जाम लग जाता है। यदि कोई फर्म ऐसा काम करती है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें सूचना दें। उसका भुगतान रोकने एवं कार्रवाई के लिए वे स्वयं कदम उठाएंगे।

भ्रष्टाचारियों के खिलाफ उठाएं आवाज
भारतीय किसान यूनियन की ओर से अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के मामले पर बोलते हुए राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि यदि कोई अधिकारी रिश्वत की मांग करता है तो उसकी सूचना सरकार के टोल फ्री नंबर पर या विजिलेंस को दें या फिर उन्हें अवगत कराएं। यदि किसी अधिकारी के खिलाफ कोई ऑडियो वीडियो या अन्य भ्रष्टाचार फैलाने का सबूत है तो उस पर भी तुरंत कार्यवाही होगी। बिना सबूत या सूचना के कार्रवाई संभव नहीं है। यदि सबूत व सूचना होगी, तभी ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। लोग चुपचाप अपना काम निकलवाने के लिए पैसे देते रहे तो भ्रष्टाचार को किसी भी हाल में रोका नहीं जा सकता। इसलिए सतर्क रहते हुए लोगों को अपने अधिकार पहचानने चाहिए और अपनी आवाज उठाते हुए ऐसे लोगों को पकड़वाने में सरकार की मदद करनी चाहिए।

ड्रेन पर जल्द बनेगा लोहे का अस्थाई पुल
अंबाला रोड पर टूटे हुए ड्रेन पुल को लेकर राज्य मंत्री संदीप ने कहा कि दो-तीन दिन के भीतर लोहे का अस्थाई पुल बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। जब तक फोरलेन पुल की प्रक्रिया पूरी नहीं होती। तब तक टेंपरेरी पुल से टू व्हीलर और फोर व्हीलर गुजरेंगे। बड़े वाहनों को बाईपास की तरफ से मोड़ा जाएगा। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को फोन पर लताड़ लगाते हुए कहा कि प्रक्रिया को जल्दी आगे बढ़ाया जाए वरना वे अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री से बात करेंगे।

पंचायतें एवं सरकार एक दूसरे के पूरक
राज्य मंत्री संदीप ने कहा कि पंचायती राज संस्थाएं सरकार की सबसे महत्वपूर्ण सहयोगी इकाई है। सरकार और पंचायतों के आपसी तालमेल के बिना विकास संभव नहीं है। इसी कड़ी में कदम बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सरपंचों का मानदेय बढ़ाते हुए 5000 और पंचों का मानदेय बढ़ाकर 1600 किया है जो एक सकारात्मक शुरुआत है। समय-समय पर सरकार इस मानदेय में वृद्धि करती रहेगी। इस दौरान राज्य मंत्री संदीप सिंह ने गांव गंगहेड़ी का दौरा करके लोगों की समस्याएं भी सुनी। उन्होंने कहा कि गांव में वाटर सप्लाई के लिए लगभग 24 लाख रुपये के बजट को सरकार ने स्वीकृति दे दी है। अप्रैल माह में इस काम को पूरा कर लिया जाएगा। तब तक प्राइवेट ट्यूबवेल से गांव में पानी की सप्लाई देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर बहुत से लोगों ने दूसरी पार्टियों को अलविदा कहकर भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। राज्यमंत्री ने वाल्मीकि धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत की।