गेहूं उठान कार्य को लेकर तेजी से कार्य करें अधिकारी:-संदीप

1
38

राज्य मंत्री संदीप सिंह ने गेहूं खरीद कार्यों को लेकर अधिकारियों की ली बैठक, लिफ्टिंग और गोदाम में माल उतारने के काम में ढील बरती तो संबंधित ठेकेदार की फर्म को ब्लैक लिस्टेड कर रुकेगा भुगतान
पिहोवा || राज्य मंत्री संदीप सिंह ने सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में प्रशासनिक अधिकारियों एवं एफसीआई, एफएसडी, एफएससी सहित खरीद एजेंसियों के अधिकारियों की बैठक ली। इसमें उन्हें गेहूं खरीद के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। राज्य मंत्री ने कहा कि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि खराब मौसम को देखते हुए अधिकारी आज से ही लिफ्टिंग के काम में तेजी लाएं।
उन्होंने एफसीआई को अपने स्टोरेज पॉइंट बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि यदि ठेकेदार लिफ्टिंग के काम में तेजी नहीं लाता और किसी तरह से माल उठाने की आवाज में व्यापारियों से पैसे की मांग की जाती है तो ऐसे ठेकेदार की फर्म को ब्लैक लिस्टेड करके उसका भुगतान रोक दिया जाए। यदि एफसीआई के पास लेबर की कमी है तो स्थानीय प्रशासन अन्य लेबर ठेकेदारों से संपर्क करके एफसीआई को लेबर उपलब्ध कराएं ताकि काम में तेजी लाई जा सके। उन्होंने फोन पर एफसीआई के डीजीएम अर्जुन यादव से बात करके उन्हें काम में तेजी लाने को कहा। इसके साथ ही मार्केट कमेटी के सचिव चंद्र सिंह को निर्देश देते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि गेट पास कटवाने में किसी भी व्यापारी को परेशानी नहीं होनी चाहिए। एफसीआई के डीएम मंजूनाथ एवं अधिकारी प्रदीप ने बताया कि लिफ्टिंग को देखते हुए 10 नए पॉइंट चालू किए गए हैं। राज्य मंत्री ने बताया कि व्यापारियों की समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नई घोषणा की है। जिसके तहत यदि आढ़ती अपने ट्रक की व्यवस्था करके माल गोदाम तक भेजेगा तो उसे टेंडर के अनुसार तय की गई किराया राशि उपलब्ध करा दी जाएगी। ऐसे में उसे ट्रांसपोर्टर पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। यह योजना भी आज से शुरू कर दी गई है।
राज्य मंत्री ने कहा कि अधिकारी खुद को किसान मानकर उनकी तकलीफ को महसूस करें कि किस तरह किसान दिन-रात खेत में मेहनत करके फसल तैयार करता है और यदि उसे बेचने में परेशानी आए तो उसे कितनी तकलीफ होती है। इसलिए खरीद में ढील को सहन नहीं किया जाएगा। एसडीएम सोनू राम ने बताया कि सभी लेबर ठेकेदारों से संपर्क करके उन्हें लिफ्टिंग के काम में लगाया जाएगा ताकि मंडी को जल्दी खाली करके गोदामों तक माल पहुंचाया जा सके। बैठक में हैफेड से गुरदेव सिंह, एफसीआई से प्रदीप, मार्केट कमेटी सचिव चंद्र सिंह, डीएम एफसीआई मंजूनाथ, डीएसपी गुरमेल सिंह सहित सभी खरीद एजेंसियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।