इस्माइलाबाद सडक़ों एवं सीवरेज का काम पूरा करने में अधिकारी तत्परता दिखाएं:-राज्यमंत्री संदीप सिं

0
32

पिहोवा/इस्माइलाबाद||राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि इस्माइलाबाद सडक़ों एवं सीवरेज का काम पूरा करने में अधिकारी तत्परता दिखाएं। वरना उनकी जवाबदेही सीधे जनता से होगी। जनता जो भी फैसला लेगी सरकार उसके अनुरूप जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। राज्य मंत्री संदीप सिंह अधिकारियों की बैठक में उनसे निर्माण कार्यों को लेकर फीडबैक ले रहे थे। मेन अंबाला हिसार रोड को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सियन अमित मेहला ने मंत्री को बताया कि एससी पीडब्ल्यूडी संदीप गोयल ने शॉर्ट टाइम टेंडर जारी करवाने की दिशा में बेहद तत्परता दिखाई है। उनके प्रयास से हुए मुख्य सडक़ का काम शुरू  की प्रक्रिया में कदम बढ़ाया है।
उन्होंने बताया कि 3 करोड़ 45 लाख का टेंडर लग चुका है। एक महीने तक इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। पब्लिक विभाग के एक्सईएन दिनेश गाबा ने बताया कि हनुमान मंदिर के पास एवं खुराना अस्पताल के पीछे वाली गली में मेन हॉल डालने का काम जल्दी शुरू करके इसे एक माह में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए दुकानदारों का सहयोग चाहिए। जिसके बाद मंत्री ने मौके पर करियाना एसोसिएशन के प्रधान अनिल कंसल,  संजीव मित्तल इंद्रजीत पसरिजा, शैली सिंगला को बुलाया और उनसे कहा कि काम शुरू होने के बाद दुकानदार अधिकारियों का सहयोग करें। किसी तरह से खुदाई वगैरह को लेकर विरोध ना हो। किरयाना एसोसिएशन के प्रधान ने आश्वासन दिया कि दुकानदार निर्माण कार्य में पूरा सहयोग करेंगे। नगर पालिका की तरफ अधिकारियों ने मंत्री को जानकारी दी कि गुरुद्वारा रोड से बाईपास तक सडक़ बनाने के लिए सीवरेज डालने का काम पूरा हो गया है। सडक़ निर्माण के लिए नगर पालिका की ओर से टेंडर जारी किया जाएगा। इस सडक़ के नवीनीकरण के लिए एक करोड़ 41 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इस मौके पर पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सियन अमित मेहला पब्लिक हेल्थ, एक्सईएन दिनेश गाबा, नगर पालिका की तरफ से जेई दयानंद, प्रह्लाद शर्मा, मंडल प्रधान चिरंजीव गर्ग, अजय ढींगरा, नसीब सिंह शैखों, उप प्रधान रेशम सिंह , पुनीत, नसीब सिंह गोराया आदि मौजूद रहे।