अधिकारी विकास कार्यों के लिए पैसे की चिंता मत करें, फंड उपलब्ध करवा दिया जाएगा, धन का न हो दुरूपयोग : विधायक हरविन्द्र कल्याण

0
28

अधिकारी विकास कार्यों को लेकर गंभीरता से कार्य करें और स्वयं मौका निरीक्षण करें, दूसरों की रिपोर्ट पर निर्भर न रहें : विधायक हरविन्द्र कल्याण।
करनाल ||   घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि अधिकारी मुख्यमंत्री की घोषणाओं को प्राथमिकता दें और उन विकास कार्यों के अनुमानित लागत तैयार की जाए, पैसे की चिंता मत करें, फंड उपलब्ध करवा दिया जाएगा, सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है, मगर उसका दुरूपोग न हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि अधिकारी विकास कार्यों को लेकर गंभीरता से कार्य करें और स्वयं मौका निरीक्षण करें, दूसरों की रिपोर्ट पर निर्भर न रहें।
विधायक बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में मुख्यमंत्री की घोषणाओं को लेकर जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घरौंडा विधानसभा में चल रहे विकास कार्यों को तेज गति से पूरा करें, अगर कहीं पर भी कोई दिक्कत आती है तो इस बारे तुरंत अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। विकास कार्यों में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।   उन्होंने कहा कि रेलवे फुट ओवर ब्रिज के कार्य में उच्चाधिकारी रेलवे अधिकारियों के साथ बातचीत करें और उसका समाधान करवाएं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घरौंडा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की झड़ी लगाई हुई है। इसके लिए क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करता हूं। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार सड़कों की समीक्षा करते हुए विधायक ने लोक निर्माण विभाग, हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड तथा पंचायती राज संस्था के कार्यकारी अभिंयता को निर्देश दिए कि वे आपसी तालमेल बनाकर कार्य करें और यह सुनिश्चित करें कि रास्तों की चौड़ाई के हिसाब से सड़कों की कैटेगरी बनाई जाए और यह स्पष्ट हो कि कौन सी सड़क किस विभाग द्वारा बनाई जानी है। इसके उपरांत ही उसकी अनुमानित लागत तैयार करें। सड़कों के निर्माण की फिजीबल रिपोर्ट भी तुरंत मुख्यालय को भेजें ताकि इनका निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू हो सके।
विधायक ने इन विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश।
विधायक हरविन्द्र कल्याण ने लोक निर्माण विभाग, मार्केटिंग बोर्ड, पंचायती राज, सिंचाई विभाग, शिक्षा विभाग, रेलवे, नगर पालिका घरौंडा व नगर निगम करनाल सहित अन्य विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा की तथा उनकी प्रगति रिपोर्ट ली।
बैठक में नगराधीश अमन कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित विकास कार्यों का मौका निरीक्षण करें और विकास कार्यों की फिजीबल रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि अगली बैठक में विधायक के समक्ष यह रिपोर्ट प्रस्तुत की जा सके।
इस अवसर पर एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा, एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, एसडीएम घरौंडा अदिति, नगराधीश अमन कुमार, लोक निर्माण विभाग, मार्केटिंग बोर्ड, पंचायती राज, एचएसवीपी, नगर पालिका सचिव घरौंडा सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।