
बजट में किसी प्रकार के टैक्स में कोई बढोतरी नहीं
इन्द्री(विजय काम्बोज ) विधायक रामकुमार कश्यप ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा विधानसभा में पेश किए गए बजट का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा हरियाणा में अमृतकाल का वर्ष 2023-24 का पहला बजट बतौर वितमंत्री 1 लाख 83 हजार 950 करोड़ रूपये का बजट पेश किया है। इस बजट में पिछले बजट की अपेक्षा 11.6 प्रतिशत की बढोतरी की है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक बजट पेश करते हुए हर वर्ग के हित को ध्यान में रखकर बजट पेश किया है। विधानसभा में पेश किए गए बजट में सबका साथ-सबका विकास नीति पर प्रदेश के विकास की रूपरेखा बनी है। बजट में किसी प्रकार के टैक्स में कोई बढोतरी नहीं की। मुख्यमंत्री ने बजट में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रो के प्रदेश में बुजुर्गों की बुढापा पैशन आदि में बढ़ोतरी कर बुजुर्गों को एक बहुत बडी सौगात दी है। बजट में बुढापा पैंशन में 250 रूपये की बढोतरी की है और अब बुढापा पैंशन बढ़कर 2750 रूपये होगी।
विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना, झूठे केस में फंसाने की साजिश रचने व मारपीट कर जान से मारने की धमकी के लगाए आरोप
विधायक ने बताया कि बजट में घोषणा की गई कि गरीब परिवारों के लिए नई दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदया परिवार सुरक्षा योजना शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने 20 हजार एकड पर प्राकृतिक खेती को बढाया देने का लक्ष्य रखा है। प्राकृतिक खेती के लिए 3 नए प्रशिक्षण केन्द्र बनेगें। उन्होंने बताया कि 1 लाख 80 हजार रूपये वार्षिक आय वाले परिवारों के सदस्य की मृत्यु या दिव्यांग होने पर छ: वर्ष की आयु तक एक लाख रूपये, 6 वर्ष की आयु से लेकर 18 वर्ष की आयु तक दो लाख रूपये, 18 वर्ष से 25 वर्ष की आयु तक 3 लाख रूपये, 25 वर्ष की आयु से लेकर 40 वर्ष की आयु तक 5 लाख रूपये तथा 40 वर्ष की आयु से लेकर 60 वर्ष की आयु तक 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 साल से लेकर 40 वर्ष की आयु वर्ग में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 2 लाख रूपये की राशि का लाभ मिलेगा।
क्राइम ब्रांच बॉर्डर ने नशे के 7 इंजेक्शन सहित नशा तस्कर को किया गिरफ्तार
रामकुमार कश्यप ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए गए बजट में हर क्षेत्र को ध्यान में रखकर राशि आबंटित की गई है। उन्होंने बताया कि बजट में कृषि क्षेत्र हो, पशुपालन एवं डेयरी और मत्स्य पालन, युवा सशक्तिकरण और उद्यमिा, पंचायती राज संस्थान और ग्रामीण विकास, शहरी विकास, नगर एवं ग्राम आयोजना, सड़कों, रोजगार के मुद्दे, सहकारिता, खेल, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, श्रमिकों, पर्यावरण और वन,उद्योगों, सिंचाई एवं जल संसाधन,परिवहन और नागरिक उड्डïयन इत्यादि सभी के लिए बजट का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पेश किया गया बजट आम आदमी, व्यापारी वर्ग, किसान, मजदूरों के साथ-साथ अन्य सभी वर्गों को राहत देने एवं जनहित में हैं।
