
करनाल :विजय काम्बोज
करनाल आयुर्वेद ड्रग मैनुफ़ैक्चर एसोसिएशन की बैठक गत रात्रि एक स्थानीय होटल में आयोजित की गयी। आज की बैठक की अध्यक्षता करनाल आयुर्वेद ड्रग मैनुफ़ैक्चर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता ने की।जिन्होंने आये हुए सभी पदाधिकारियो का बैठक में स्वागत किया।अभिषेक गुप्ता ने बताया करनाल के लिए आज ख़ुशी एवं गर्व् की बात है नार्थ इंडिया लाइफ साइंस के मैनेजिंग डायरेक्टर अनूप भरद्वाज को फिर से हरियाणा ड्रग मैनुफक्चेर एसोसिएशन का दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष नियुकित किया है। अनूप भारद्वाज का आज की बैठक में आने पर करनाल आयुर्वेद ड्रग एसोसिएशन की तरफ से किया जोरदार स्वागत। सभी सदस्यों ने मिलकर अनूप को तुलसी का पौधा भेंट किया एवं अंगवस्त्र डालकर सम्मानित किया।अपने इस सम्मान के लिए अनूप भारद्वाज ने करनाल एसोसिएशन का धन्यवाद किया।अपने संबोधन में अनूप ने बतया कि गत दिनों अंबाला में हुई बैठक में पुरे प्रदेश से आये हुए आयुर्वेद ड्रग मैनुफ़ैक्चर ने सर्वसम्मति से प्रदेश की जिम्मेदारी दी। अपनी जिम्मेदारी मिलने पर अनूप ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया जिन्होने आयुर्वेद के लिए हरियाणा में नए आयाम स्थापित किये है, करनाल में एम एस एम ई द्वारा आयुर्वेद का कलस्टर चुरनी गाँव में स्वीकृति प्रदान करने के लिए भी धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री से मिलकर आयुर्वेद की तरक्की के लिए और ज्यादा प्रयासरत रहेंगे। उद्योग में जो समस्या आती है उन सभी समस्याओं को मिलकर निवारण करवाएंगे।आज के इस बैठक में मुख्य रूप से दीपक मेहता सचिव , दीपक अरोड़ा केशियर, डॉ गुलशन गुलाटी ,गुलशन डावर, डॉ महेश सुखीजा,विकास सिंगला , अवनीश भरद्वाज, अशोक दुबे, परमजीत, हिमांशु, पंकज पाहुजा, जितेंदर बत्रा, पारस, मोहिंदर छाबड़ा, सुरेश मित्तल, रविंदर सिंह आदि सदस्य मौजूद रहे।
