अनेजा सिटी हार्ट स्कूल में नए शैक्षणिक सत्र की हुई शुरूआत

0
112
इन्द्री विजय कम्बोज
     अनेजा सिर्टी हार्ट स्कूल में नए शैक्षणिक सत्र की शुरूआत पर पवित्र अरदास करवाई गई। अरदास श्री गुरू द्वारा सिंह सभा के प्रमुख गं्रथी भाई गुरमुख सिंह जी द्वारा की गई। इस मौके पर स्कूल मैनेजमैंट के सदस्य व स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। इस मौके पर भाई गुरमुख सिंह जी ने कहा कि सरस्वती माता संगीत व शिक्षा की देवी है। कोई भी शुभ कार्य में सबसे पहले इस देवी की अराधना की जाती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का जितना ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाए उसका उतना ही ज्यादा फल मिलता है। मां बाप के बाद अध्यापक ही हमारे दूसरे गुरू होते है। इस मौके पर स्कूल प्रिंसीपल विजय अनेजा ने कहा कि स्कूल में नए वर्ष की शुरूआत पर पवित्र हवन यज्ञ करवाया जाता है तथा इसी प्रकार नए शैक्षणिक सत्र की शुरूआत पर परमपिता को याद करते हुए पवित्र अरदास करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि स्कूल में किताबी शिक्षा के साथ साथ बच्चों को हर क्षेत्र में कामयाब बनाने के गुर सिखाए जाते है। इस मौके पर स्कूल स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद रहे। पवित्र अरदास के बाद सभी को प्रशाद वितरित किया गया।