नेहरू युवा केंद्र ने मनाया साईकिल दिवस

0
13
विजय काम्बोज
इन्द्री || भारत सरकार के स्वायत शासी विभाग नेहरू युवा केंद्र करनाल के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी रेनू सिलग के निर्देशानुसार उपमंडल इंद्री के गांव जनेसरो में साइकिल दिवस मनाया गया।जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक सोनिया देवी ने की। मुख्याथिति के तौर पर गांव के सरपंच हरप्रीत कौर व जगदीप सिंह ने शिरकत की । सोनिया देवी ने बच्चों की रैली निकलवाकर गांववासियों को साइकिल के अच्छे उपयोग व फायदों के बारे में बताया।उन्होंने कहा कि साइकिल दिवस हर वर्ष तीन जून को मनाया जाता है।जिसका उद्देश्य साइकिल दिवस के महत्व को समझाते हुए स्वास्थ्य और पर्यावरण को होने वाले फायदों के बारे में जागरूक करना है इस अवसर पर यूथ क्लब उपाध्यक्ष अर्चना ने कहा की प्राचीन समय में साइकिल हमारे परिवहन का महत्वपूर्ण साधन हुआ करते थे लेकिन आज आधुनिकता के दौर में हम इसको पीछे छोड़ते जा रहे है।इस अवसर पर अश्मीत, गुरप्रीत, गुरसंगत,भवनूर, ताजवीर, जसकीरत, गुरकीरत,जोबन, जसलीन,गुरजोत,निकिता, तन्नु, कृष,ने साइकिल चलाकर साइकिल के महत्व के बारे सभी को जागरूक किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत यूथ क्लब उपाध्यक्ष अर्चना,सोनिया देवी यूथ क्लब के सदस्य कविता , हरप्रीत कौर, कमलजीत कौर , किरजोत कौर, करमजीत कौर , प्रभजोत कौर, लवजोत कौर,रितिका, नैंसी, अशमीत कौर,बलजीत कौर, रजविंदर,रानी देवी,दीपा,अमरजीत कौर आदि मौजूद रहे।