
पिहोवा (विजय काम्बोज ) उपमंडल अधिकारी नागरिक सोनू राम ने कहा कि पिहोवा के सरस्वती तीर्थ पर आगामी 19 मार्च से 21 मार्च तक चैत्र चौदस मेले का आयोजन किया जाएगा, इस मेले से सम्बधित सभी विभागों के अधिकारियों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं तथा मेला क्षेत्र को सेक्टरों में बांटा गया है। सरस्वती तीर्थ पर सफाई व्यवस्था पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। इस विषय में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
एसडीएम सोनू राम मंगलवार को अपने कार्यालय में चैत्र चौदस मेले से संबंधित तैयारियों पर बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मेले से सम्बंधित सभी मुख्य द्वारों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं तथा सुरक्षा की दृष्टि से हर नाके पर पुलिस विभाग के कर्मचारी के साथ अन्य विभागों के अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है जोकि शिफ्ट अनुसार ड्यूटी देंगे। इस तीन दिवसीय मेले में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं व स्थानीय श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। मेले में इस बार भी लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है, मेले से सम्बन्धित 5 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि इस मेले में श्रद्धालु हरियाणा के अलावा पंजाब, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित अन्य प्रदेशों से भी आएंगे। जन स्वास्थ्य विभाग मेला क्षेत्र में अस्थाई शौचालय की व्यवस्था समय रहते पूरी करेगा और पीने के पानी के टैंकरों की व्यवस्था करना भी सुनिश्चित करेगा। सरस्वती तीर्थ की सफाई करने के लिए उसका सारा पानी निकाल दिया गया है और सरोवर की साफ-सफाई का कार्य चल रहा है। बिजली विभाग द्वारा मेले के दौरान बिजली की संचार व्यवस्था करवाने के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं, जिससे बिजली आपूर्ति में किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आएगी। सिविल सर्जन मेला क्षेत्र में शिविर लगाकर मेला क्षेत्र में आने वाले लोगों की स्वास्थ्य सेवाओं को पूरा करेंगे।
उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समय रहते अपनी तैयारियां पूर्ण कर लें तथा मेले में जिस भी अधिकारी व कर्मचारी की ड्यूटी है, वे वहां निरीक्षण करें तथा तैयारियों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मेले में जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की तरफ से सूचना केंद्र की स्थापना बाल भवन में की जाएगी, जहां पर कर्मचारी मेले से संबंधित सूचनाएं आम जनता को देंगे। उन्होंने समाजसेवी संस्थाओं से अपील करते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि मेले का आयोजन भव्य व शानदार तरीके से किया जाएगा।
