
बाबैन(रवि कुमार): आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरगट जट्टान में सीबीएसई से संबद्ध गतिविधि अभिव्यक्ति श्रृंखला का आयोजन किया गया। इस गतिविधि का आयोजन कक्षा तीसरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए किया गया। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों को निबंध व कविता ‘कबाड़ से जुगाड़’ विषय पर लिखनी थी। इस गतिविधि को लेकर बच्चे बहुत उत्साहित थे। बच्चों ने इस क्रियात्मक गतिविधि में निबंध व कविता के द्वारा अपने मन के भावों की बड़ी सुंदर तरीके से अभिव्यक्ति की। इस गतिविधि का आयोजन दो स्तर पर किया गया। आदर्श स्कूल के प्रतिभागी छात्रों में से सीबीएसई के द्वारा दो छात्राएं कक्षा चौथी की कावेरी रामशरण माजरा व कक्षा सातवीं की नव्या जलालुद्दीन माजरा का चयन विजेता के तौर पर किया गया और दोनों छात्राओं को सीबीएसई की तरफ से उन्हें प्रशंसनीय पत्र भी प्रदान दिया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य रोबिन कुमार ने नव्या और कावेरी को उनकी इस सफ लता पर बधाई दी व उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियां छात्रों को सीखने की प्रक्रिया के बारे में नियमित प्रतिक्रिया प्रदान करती है। कावेरी व नव्या को प्रधानाचार्य और सहसंचालिका अध्यापिका अनीता हांडा के द्वारा सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत भी किया गया व उनका हौंसला बढ़ाया गया। स्कूल के प्रबंधक सोहन लाल सैनी ने इस अवसर पर छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को गतिविधियों में बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए क्योंकि विद्यालय में गतिविधियों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अधिक प्रभावी विद्यार्थी बनाने के लिए किया जाता है।
