
शाहाबाद (सुरजीत विनायक): आर्य कन्या महाविद्यालय में रिसर्च एवं इनोवेशन सैल द्वारा इन्टलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स (आई0 पी0 आर0) पेटेंट फाइलिंग एवं रिसर्च विषय पर राष्ट्र स्तरीय वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसकी मुख्यवक्ता छवि गर्ग, परीक्षक पेटेंट एवं डिजाईन, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डा. आरती त्रेहन एवं रिसर्च एवं इनोवेशन सैल के सभी सदस्यों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। प्राचार्या ने मुख्यवक्ता व विभिन्न राज्यों से आए हुए सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया। तत्पश्चात् उन्होंने रिसर्च एवं इनोवेशन सैल की संयोजिका स्वाति अत्री एवं सह-संयोजिका रजनी धवन, रोजी को इस राष्ट्र स्तरीय वेबिनार का आयोजन करने के लिए बधाई एवं साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में आई0 पी0 आर0, कॉपीराइट, ट्रेडमार्क व पेटेंट वह अधिकार है जिसका उपयोग अपने प्रतिस्पर्धियों से अलग पहचान करने के लिए किया जाता है जिसे पंजीकरण करवाने के पश्चात् उसे उपयोग न करने के लिए अपने ब्रांड को सुरक्षित कर सकते है। मुख्यवक्ता ने अपने वक्तव्य में कहा कि बौद्धिक सम्पदा अधिकार मानव मस्तिष्क के विचारों से उत्पन्न एक उपज है। उन्होंने व्यक्ति विशेष के मौलिक कार्यों को पेटेंट करवाने से सम्बन्धित विभिन्न सरकारी नियमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार हम अपने मौलिक कार्यों एवं विचारों को सरकारी नियमों के अन्तर्गत पेटेंट, कॉपीराइट ट्रेडमार्क करवा कर लाभाविन्त हो सकते हैं। कार्यक्रम के अन्त में चर्चा – सत्र के अन्तर्गत प्रतिनिधियों ने विषय से सम्बन्धित विभिन्न प्रश्न पूछे और मुख्य वक्ता ने उनके संदेहों का निवारण किया। कार्यक्रम की मंच संचालिका रजनी धवन रहीं । रिसर्च एवं इनोवेशन सैल की संयोजिका स्वाति अत्री ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों क्रमश: आन्ध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, उड़ीसा, दिल्ली, चण्डीगढ़, उत्तराखण्ड के 270 प्रतिनिधि, सन्तोष, डा. अन्जू, वीना, डा. पूनम सिवाच, डा. कविता मेहता, राजिन्द्र कौर, किरण खेवरिया, डा. स्वरित शर्मा, सुनीता गुप्ता, अंकिता हंस, रचिता, रमनदीप कौर, सुरभि, निधि, परविन्द्र कौर, महेश धीमान, ममता, अमिता, प्रीती शर्मा, रमनीक कौर, शिवानी शर्मा, सिन्दर मलिक, तन्वी, नितिमा, गैर-शिक्षक विभाग एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं की सभी छात्राएँ उपस्थित रहीं।
