
बाबैन (रवि कुमार) : आज बाबैन के विश्राम गृह में नबंरदार एसोसिएशन की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता नबंरदार एसोसिएशन के सचिव मोहकम ने की। नबंरदार एसोसिएशन बाबैन के प्रधान नरेश कुमार ने मुख्यरूप से शिरक्त की। इस मौके पर नबरंदारों की समस्याओं को लेकर विचार विर्मश किया गया। नबंरदार एसोसिएशन बाबैन ने बाबैन में नायब तहसीलदार बलविन्द्र सिंह े मुलाकत करके कुछ अपन समस्यांए रखी और नायब तहसीदार ने कुछ समस्याओं को मौके पर हल करने का काम किया। प्रधान नरेश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा नबंरदारों को आयुष्मान योजना में शमिल किया गया था लेकिन आज इस योजना का कोई कार्ड सरकार के द्वारा जारी नही किया गया है। नबंरदारों ने सरकार से मांग की है सरकार जल्द हरियाणा मेंं नबंरदारों को आयुष्मान कार्ड जारी करे ताकि नंबरदार भी इस योजना का लाभ उठा सके। उन्होंने ने कहा कि नबरंदारों का मानदेय बढ़ाया जाए और यह मानदेय बढ़ाकर 10 हजार रूपए प्रतिमाह किया जाए। उन्होंने कहा कि नबंरदार एकजुट होकर अपनी समस्याओं को सरकार के सामने रखे ताकि उन समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि नम्बरदार सरकार व जनता के बीच की कडी हैं। नम्बरदार को ईमानदारी से अपने कर्तव्य के साथ निर्वाह करना चाहिये। समाज में फैले भ्रष्टाचार व अपराध को खत्म करने में नम्बरदार अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। हर नम्बरदार का कर्तव्य बनता है कि वह अपने गांव में होने वाली किसी भी किस्म की अपराधिक घटनाओं की जानकारी सरकार व प्रशासन को देकर अपना कर्तव्य निभायें। उन्होंने कहा कि नम्बरदार किसी लालच या दबाव में आकर गलत शिनाख्त न करें और नम्बरदार दूसरे गांव के लोगों की शिनाख्त न करें और न ही दूसरे गांव के कार्यों में दखल अंदाजी न करें। इस मौके पर कैशियर श्यामलाल, दवेेंद्र कुमार, अमर ङ्क्षसंह, मामचंद, श्याम सुदंर, सुरेश कुमार, त्रिलोक सिंह, गुरूददेव कंदौली, राकेश कुमार, पूर्ण सिंह व अन्य नंबरदार मौजूूद रहे।
