
इन्द्री विजय काम्बोज ||
उपमंडल के गांव ननदी खालसा के नंबरदार रोशनदीन ने अपने स्वर्गवासी पिता सरफुदीन की याद में इन्द्री के सरकारी हस्पताल में माइक्रोवेव भेंट किया। इस मौके पर एसएमओं डा. किरण गिरधर व एमओं रविंद्र शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। विभाग द्वारा नंबरदार रोशनद्ीन का आभार व्यक्त किया। नंबरदार रोशनदीन ने बताया कि वह कई बार हस्पताल में आए तो उन्होंने देखा कि हस्पताल में जच्चा-बच्चा व मरीज माईक्रोवेव ना होने पर ठंडी रोटी खाने को मजबूर थे। इस बात को देखते हुए उन्होंने यह माइक्रोवेव हस्पताल में भेंट किया है। उन्होने कहा कि आगे भी अगर उनको इस तरह की समाज सेवा का मौका मिलेगा तो वह इस सेवा में बढ़चढ़ कर भाग लेगेें। गौरतलब है कि इससे पहले भी रोशनदीन द्वारा तहसील परिसर में वाटर कुलर, हस्पताल में स्टैंचर इत्यादि भेंट किए जा चूके है। वहीं नंबरदार रोशनदीन को समाज सेवा के लिए प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जा चूका है।
