
लाडवा (नरेश गर्ग): लाडवा नगरपालिका प्रधान साक्षी खुराना ने बरसातों का मौसम देखते हुए पार्षदों व कर्मचारियों की बैठक ली। नपा प्रधान साक्षी खुराना ने अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत कर कहा कि पिछले काफी दिनों से बरसात चल रही है। जिसके कारण शहर में नालों की सफाई पर जोर दिया जाए ताकि शहर में जो पानी इस समय बरसात के कारण सड़कों पर इकट्ठा हो जाता है। उन्होंने कहा कि सभी सफाई कर्मचारी व अन्य कर्मचारी इस बात पर विशेष ध्यान दें कि कहां-कहां पर दिक्कत आ रही है और कौन-कौन से नाले कूड़े व करकट के कारण अटे पड़े हुए हैं। सबसे पहले उन्हें खोलने का कार्य किया जाए ताकि बरसाती पानी सुचारु रुप से बाहर निकल सकें। वहीं उन्होंने कहा कि सरकार के पास नालों की सफाई करने के लिए दस कर्मचारियों की एक मांग पत्र भेजा गया है और जिसका बजट एक करोड़ रूपए है। उन्होंने कहा कि जल्द ही वह बजट पास होकर आ जाएगा उसके बाद तुरंत प्रभाव से शहर के सभी छोटे-बड़े नालों की साफ-सफाई कर दी जाएगी। वहीं उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि इस समय बरसात को देखते हुए कोई भी शहरवासी नालों के अंदर पॉलिथीन आदि न डालें। जिससे कि नाले अट जाते हैं। उन्होंने कहा कि नगरपालिका की ओर से चलाए जा रहे हैं टिप्परों में ही कूड़ा करकट डालने का काम करें।
