अर्बन लोकल बॉडी के पोर्टल पर नगर निगम ने की 22 साईट लाईव

0
13

अर्बन लोकल बॉडी के पोर्टल पर नगर निगम ने की 22 साईट लाईव, इच्छुक व्यक्ति या एजेंसी ulb.project247.in पर 3 मई तक भर सकता है कोई भी साईट, 4 व 5 मई दो दिन होंगे बोली के, सफल बोलीदाता को मिलेगी साईट, ऑनलाईन सम्पन्न होगी सारी प्रक्रिया- अभिषेक मीणा, निगमायुक्त।
करनाल ||        नगर निगम करनाल ने शहरी स्थानीय निकाय के पोर्टल पर विज्ञापन की 22 साईट लाईव कर दी हैं। इच्छुक व्यक्ति या एजेंसी ulb.project247.inपोर्टल पर एक या एक से अधिक साईट भर सकता है। वार्षिक रेट की कुल राशि  का 10 प्रतिशत ई.एम.डी. यानि बयाना के रूप में भरना होगा। सफल बोलीदाता को रेट का एक चौथाई भाग अग्रिम रूप में जमा करवाना होगा, शेष राशि तिमाही आधार पर चुक्ता करनी होगी। विज्ञापन प्रदर्शन करने के लिए जगह एक वर्ष के लिए दी जाएगी। जो पार्टियां बोली में असफल रहेंगी, वे अपनी ई.एम.डी. वापिस ले सकती हैं। लेकिन सारी प्रक्रिया ऑनलाईन ही पूरी करनी होगी।
नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने इस बारे ओर जानकारी देते बताया कि पोर्टल पर अपनी पसंद की विज्ञापन साईट लेने के लिए 3 मई अंतिम तिथि रखी गई है, जो सांय 5 बजे तक ओपन रहेगी। इसके पश्चात 4 से 5 मई यानि दो दिन साईटों की ऑक्शन की जाएगी, जिसकी बोली ज्यादा होगी, उसी को साईट मिलेगी। उन्होंने बताया कि लोकेशन के हिसाब से साईटों के रेट भी अलग-अलग हैं। व्यक्ति या एजेंसी अपना विज्ञापन प्रदर्शित करने के लिए होर्डिंग का स्ट्रक्चर स्वयं भी लगा सकते हैं और ठेका अवधि के अंदर जब चाहें उसे उतार भी सकते हैं।
निगमायुक्त ने बताया कि विज्ञापनो से नगर निगम की आय में इजाफा होगा। उचित जगहों पर ही अधिकृत विज्ञापन प्रदर्शित होंगे। डिफेसमेंट ऑफ पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट का उल्लंघन भी नहीं होगा। इससे शहर की सुंदरता बढ़ेगी।
उन्होंने बताया कि वैसे शहर में निगम की विज्ञापन साईटें 100 से अधिक हैं, फिलहाल 22 लाईव कर दी गई हैं, शेष को भी जल्द लाईव कर दिया जाएगा। लेकिन अवैध रूप से बिना अनुमति के विज्ञापन प्रदर्शित करने की अनुमति किसी को नहीं होगी। जो भी व्यक्ति ऐसा करेगा, नगर निगम की एन्फोर्समेंट टीम उसका विज्ञापन उतार देगी और ऐसे विज्ञापन को अवैध माना जाएगा। दोषी व्यक्ति के विरूद्घ, द हरियाणा म्यूनिसिपल एडवरटाईज़मेंट बायलॉज़ 2022 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
यह हैं 22 लोकेशन- विज्ञापन प्रदर्शित करने के लिए लाईव की गई 22 जगहें निम्र प्रकार से हैं। नए बस स्टैण्ड की बाउंडरी वाल का कोना, यूएचबीवीएन कैम्पस की बाहरी दीवार, सेक्टर-9 पुलिस चौकी, हैरीटेज लॉन एंट्री और मुगल कैनाल के बीच का एरिया, नेशनल हाईवे के साथ लगते कम्बोपुरा गांव के ओपन एरिया की 4 साईटें, एनएच पर ही मधुबन पुलिस स्टेशन के पास, कुंजपुरा रोड पर आईटीआई चौक के पास, ताऊ देवी लाल चौक, मुगल कैनाल से सटे हैरीटेज लॉन की ओपोजिट साईट, एनएच पर नमस्ते चौक के पास, एनएच पर ही नई अनाज मंडी के बाहर की साईट, प्रीत पैलेस के ओपोजिट, नए बस स्टैण्ड के एंट्री गेट की बाउंडरी वाल, एचडीएफसी बैंक के ओपोजिट इलैक्ट्रिक स्टेशन दीवार से सटी जगह, पुराने बस स्टैण्ड क्यू शैल्टर के बाहर आई.टी.टी. दीवार, बुढाखेड़ा स्थित नए सामुदायिक केन्द्र के ओपोजिट, वर्मा ज्वैलर्स के ओपोजिट ड्रेन पुल से पहले, सेक्टर-9 सामुदायिक केन्द्र की बाहरी दीवार, सेक्टर 7-8 चौराहे के 75 मीटर आगे तथा सेक्टर-9 मार्केट की दुकान नम्बर 26 के सामने पार्किंग एरिया सेंटर शामिल हैं।