अंजुमन यादगारे हुसैनी कमेटी द्वारा मातमी जलूस निकाला गया

0
24

इन्द्री विजय काम्बोज
अंजुमन यादगारे हुसैनी कमेटी द्वारा उपमंडल के गांव सैयद छपरा में हजरत इमाम हुसैन की याद में कई दिनों से मजलिसों का आयोजन किया जा रहा है इसमें इमाम हुसैन व कर्बला के 72 शहीदों की याद में शिया समुदाय द्वारा मातम मनाया जाता है। इसी के चलते आज शुक्रवार को अंजुमन यादगारे हुसैनी कमेटी ने मोहर्रम की 9 तारीख को गांव के चारों तरफ मातमी जलूस निकाला गया जिसमें गांव जपती छपरा, हलवाना यूपी, नाई मजरा यूपी के तमाम लोग शामिल हुए। गांव सैयद छपरा के हिंदू और सिख भाइयों ने भी इसमें बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। जलूस में हजरत इमाम हुसैन के बड़े और छोटे बेटे का झूला व ताबूत बरामद किया गया। झूले व ताबूत को देखते ही लोगों की आंखों से आंसू छलक पड़े। उसके बाद मौलाना इब्ने अब्बास बुकनालवी ने अपनी तकरीर में बताया कि कर्बला के मैदान में इमाम हुसैन के बीच लड़ाई हुई थी और मोहर्रम की 10 तारीख को इमाम हुसैन सहित उनके 72 साथी शहीद हो गए थे। इस दिन इमाम हुसैन सहित कर्बला के 72 शहीदों की शहादत को याद करते हुए मातम मनाया जाता है और अलम ताबूत निकाले जाते हैं। इस मौके पर अंजुमन यादगारे हुसैनी के संयोजक रजा अब्बास, मौलाना ओन मोहम्मद, मौलाना जावेद रजा, असगर अब्बास, मोहसिन अब्बास, अली नकी, अली हैदर नजफ अब्बास , मौलना हसीन अब्बास आदि मौजूद रहे।