
बाबैन (रवि कुमार) : भारत पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाबैन कुरुक्षेत्र में मातृ दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में कई गतिविधियां जिसमें टी मेकिंग, कॉफी मेकिंग, पोट्र्रेट ऑफ मदर्स और सेल्फ मेड पोयम फॉर मदर्स आयोजित करवाई गई। इन गतिविधियों का उद्देश्य बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना है। मातृ- दिवस के अवसर पर विद्यालय में प्री- नर्सरी से सेकेंड क्लास तक के बच्चों की माताओं को सम्मानित करने के लिए विद्यालय में खास तौर पर आमंत्रित किया गया और उनके मनोरंजन के लिए कैटवॉक म्यूजिकल चेयर एंड डांस परफॉर्मंस व अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया। मातृ दिवस के अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता खन्ना ने सभी को मातृ- दिवस की बधाई दी और मां के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि घर में मां का स्थान ऐसा होता है जैसे हाथ में अंगूठे का। जिस प्रकार हाथ की सभी उंगलियों को अंगूठे की जरूरत होती है उसी प्रकार घर में बच्चों को भी मां की जरूरत होती है।
मां के महत्व के बारे में बताते हुए प्रिंसिपल सुनीता खन्ना ने कहा कि मां हमें जन्म देती है यही कारण है कि संसार में हर जीवनदायिनी वस्तु को मां की संज्ञा दी जाती है । हर सुख -दुख में मां हमारे साथ होती है। हर उम्र का इंसान चाहे वह बच्चा हो या बड़ा मां के आंचल में असीम सुख की अनुभूति करता है। अंत में स्कूल के छोटे-छोटे छात्रों ने बड़े-बड़े मार्मिक गानों पर
तू कितनी अच्छी है तू कितनी भोली है ओ मां
उंगली पकड़ के फिर से सीखा दे, गोदी उठा लेना …. मां, आंचल से मेरा मुंह पोंछ देना,
मैला सा लागे जहां —— आदि गानों से अपनी भाव भंगिमाएं प्रदर्शित कर सब को भावविभोर कर दिया। अंत में प्रिंसिपल मैम ने स्कूल के बच्चों को मां का कहना मानने और उनका आदर- सत्कार करने के लिए प्रेरित किया।
