स्कूल में धूमधाम से मनाया गया मदर्स डे 

0
37

रादौर (कुलदीप सैनी) : महाराजा अग्रसेन सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल गुमथला में मदर्स डे बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में महिलाओं के लिए अनेक प्रतियोगिताएं व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। कार्यक्रम की विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मातृशक्ति ने प्रधानाचार्य डॉ. सुदेश बंसल का इस आयोजन के लिए आभार जताया। कार्यक्रम में जेएमआईटी कॉलेज से सोनिया शर्मा ने भी अपनी टीम के साथ कार्यक्रम में शिरकत की। मौके पर सुरेंद्र सिंगला, अरुणा शर्मा, विशा कंबोज, नेहा सिंगला, गरिमा, ईशा,रजनी,सलोनी,रितु,अंबिका, अर्चना, सुमन, रजनीश, दीपाली, वंदना, किरण, निशा, शबनम, दीपिका,नीलम,रितिका, रिजु,सोनिया,अमित,अतिका, दिव्या,मनीष, नीतीश आदि अध्यापकों ने अपना भरपूर सहयोग दिया।