किडजी स्कूल में धूमधाम से मनाया मातृ दिवस

0
11

लाडवा 14 मई (नरेश गर्ग): लाडवा के किडजी और रॉयल किड्स कान्वेंट स्कूल में मातृ दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य माताओं के द्वारा किए गए प्रयासों के लिए उनको सम्मानित करना था।
स्कूल की प्राचार्या विम्मी तनेजा ने बताया कि कार्यक्रम में लाडवा की नगरपालिका की प्रधान साक्षी खुराना ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने बताया कि उनके बड़े पद पर होते हुए भी एक सफल माता होने के लिए उनको स्कूल के द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों और उनकी माताओं का स्वागत बेस्ट मोम का बैच लगाकर किया गया। हर बच्चे और माँ ने एक जैसे वस्त्र पहनकर कार्यक्रम में शिरकत की। जिसने मातृत्व दिवस को और ज़्यादा आकर्षित बना दिया। इसके लिए सबसे सुंदर माँ और बच्चे की जोड़ी को पुरस्कृत किया गया। वहीं मदर्स और बच्चों के लिए स्कूल द्वारा अलग अलग तरह की प्रतियोगिताएं करवाई गई जैसे गुब्बारे को फोड़ना, बोल कैच करना कप की मदद से,मार्बल्स इकट्ठे करना आदि। उन्होंने बताया कि सभी मदर्स और बच्चों के द्वारा पंजाबी, हरियाणवी और बॉलीवुड के गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति की गयी। उन्होंने कहा कि मातृत्व एक एहसास है जिसको एक माँ ही महसूस कर सकती है। इसीलिए माँ का सम्मान बहुत ज़रूरी है। मौके पर स्कूल की डायरेक्टर रिचा सिंघल, संयुक्त डिरेक्टर स्वाति गुप्ता, अध्यापिकाए, गीता शर्मा, अराधना, नेहा गोयल, नेहा, मुस्कान मग्गो, पल्लवी, गरिमा, विशाखा, कविता, सिमरन, हरसिमरन, मुस्कान, शिवानी, स्नेहा, स्वाति, वंदना, सोनिया, राधिका आदि मौजूद थी।